
Stock Market News Update:मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 25 मार्च को भी तेज बिकवाली देखने को मिली. इंट्राडे में सेंसेक्स करीब 900 अंक टूटकर 48,236 के स्तर तक कमजोर हुआ तो निु्टी भी 14300 के करीब आ गया. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 53 हजार से ज्यादा मामले आए हैं, जिससे बाजार सेंटीमेंट खराब हुआ. कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों और बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते मार्च में बाजार पर लगातार दबाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 740 अंकों की कमजोरी रही और यह 48,440 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 225 अंक कमजोर होकर 14325 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, आटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में भारी गिरावट आई है. अन्य सेक्टर में भी कमजोरी देखने को मिली है.
बाजार की गिरावट में एक दिन में निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. मारुति और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स रहे हैं तो डॉ रेड्डीज और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.
निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ साफ
बाजार की गिरावट में आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 1,98,92,302.79 करोड़ रह गया है. जबकि बुधवार को यह 2,02,48,094.19 करोड़ पर बंद हुआ था. यानी एक दिन में निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ का झटका लगा है. जबकि 2 दिनों की बात करें तो निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ साफ हो गए हैं. मंगलवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,05,76,061.90 करोड़ पर बंद हुआ था.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी शामिल रहे हैं. वहीं टॉप लूजर्स में मारुति, एयरटेल, एचयूएल, बजाज आटो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और ONGC शामिल हैं.
Highlights
भारत में फरवरी माह से अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बए़ोत्तरी हो रही है. मार्च में तो कारेोना वायरस के रिकॉर्डतोड़ मामले आने लगे हैं. स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार यह कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साफ संकेत हैं. एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की दूसरी लहर 100 दिनों तक जारी रहेगी. इस 100 दिनों की शुरूआत 15 फरवरी से माना जा रहा है. वहीं जिस तरह से 23 मार्च तक का ट्रेंड रहा है, अनुमान है कि इस लहर में कुल 25 लाख नए मामले सामने आ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय स्तर पर पाबंदियां या लॉकडाउन लगाना बेअसर रहा है. बस टीकाकरण एक उम्मीद है.
MCX पर चांदी 65,000 रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया है. डॉलर में मजबूती के कारण चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है.
MCX पर सोना 44,800 रुपये के स्तर के करीब नजर आ रहा है. US बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सहारा मिला है. कोरोना के बढ़ते मामलों से सोने को सपोर्ट मिला है. डॉलर में मजबूती के कारण ऊपरी स्तर पर दबाव देखने को मिल रहा है. डॉलर 4 महीने के ऊपरी स्तर के करीब है.
देश में कोरोना वायरस के मामले फिर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस साल ऐसा पहली बार हुआ है जब बीते 24 घंटों में वायरस से संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार गया है. बीते 1 दिन में कोरोना वायरस के 53,476 नए मामले सामने आए हैं. यह पिछले साल 6 नवंबर के बाद से यानी 138 दिनों में सबसे ज्यादा है. वहीं, 1 दिन में 251 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां 24 घंटे में 31855 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है.
ऑर्गेनिक केमिकल बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स की शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बाजार में 20 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 130 रुपये की तुलना में यह बीएसई पर 156 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, यानी इश्यू प्राइस से 26 रुपये प्रति शेयर बढ़त के साथ. एनएसई पर भी यह 20 फीसदी प्रीमियम के साथ 155 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने 600 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-130 रु तय किया था. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ के लॉट साइज 115 शेयरों का तय किया था. आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन कंज्यूमर्स को राहत दी है. 25 मार्च यानी गुरूवार को फिर पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है. आज अलग अलग शहरों में पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 81.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में आई गिरावट से भी तेल कंपनियों को भाव कम करने का एक स्पेस मिला है. बता दें कि फरवरी में तेल की कीमतों में करीब 5 रुपये प्रति लीटर तक इजाफा हुआ था.
मार्केट रेगुलेटर SEBI की आज अहम बोर्ड बैठक होगी. इस बैठक में डीलिस्टिंग नियमों में बड़े बदलाव के साथ प्रमोटर्स के डीक्लासिफिकेशन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
आज प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. लक्ष्मी आर्गनिक्स और क्राफ्ट्समैन आटोमेशन की आज लिस्टिंग होनी है. इसके पहले बुधवार को अनुपम रसायन के आईपीओ की बाजार मे कमजोर लिस्टिंग देखने को मिली थी.
गुरूवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.12 फीसदी तो निक्केई 225 में 1.07 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी और हैंगसेंग में 0.08 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी और कोस्पी में 0.58 फीसदी की तेजी है तो शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
ग्लोबल बाजारों से आज मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. डाउ फ्यूचर्स में 50 अंकों का उछाल नजर आ रहा है. इसके नहले बुधवार को टेक शेयरों में मुनाफा वसूली से बाजार पर दबाव नजर आया. नैसडेक 266 अंक कमजोर होकर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 21 अंकों की कमजोरी नजर आई. डाउ जोंस भी 3 अंकों की मामूली गिरावट पर बंद हुआ.