
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही मजबूती आई. निफ्टी फिर 13750 के करीब पहुंच गया है. वहीं आज सेंसेक्स ने इंट्राडे में 47000 का आंकड़ा पार किया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 529 अंकों की तेजी है और यह 46974 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 148 अंक मजबूत होकर 13749 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. आईटी और रियल्टी छोड़कर तकरीबन सभी सेक्टर्स में तेजी रही है. बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में अचछी खरीददारी देखने को मिली है. सनफार्मा और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. नैसडेक ने रिकॉर्ड हाई बनाया. आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कारोबार में एक्सिस बैंक, सनफार्मा, ONGC, आरआईएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एयरटेल भी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
बैंक, फार्मा शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बुद हुए हैं. फार्मा में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. एफएमसीजी और आटो हरे निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
क्रिसमस के पहले बाजार में अच्छी तेजी आ गई है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 47000 के पार चला गया है. निफ्टी भी 13700 के पार ट्रेड कर रहा है. आज विनिवेश के खबर से पीएसयू शेयरों में अच्छी तेजी आई है. निफ्टी बैंक में शानदार तेजी है. मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. हालांकि आईटी शेयरों पर दबाव है.
मिस्टर बेक्टर्स फूड की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर की गुरूवार 24 दिसंबर को बीएसई पर 74 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई. आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस बैंड 288 रुपये था और यह बीएसई पर 501 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग के बाद इसमें अपर सर्किट लगा है. शेयर 601 रुपये तक पहुंच गया. आईपीओ को निवेशकों द्वारा मिले जोरदार रिस्पांस के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इसकी बाजार में बंपर लिस्टिंग हो सकती है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस ने भी लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी.
RBI ने कहा है कि अक्टूबर में FDI इनफ्लो पिछले महीने के 428 करोड़ डॉलर से बढ़कर 687 करोड़ डॉलर रहा हैत्र वहीं, सालाना आधार पर अक्टूबर FDI इनफ्लो 602 करोड़ डॉलर से बढ़कर 687 करोड़ डॉलर रहा है.
मेटल शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी दिख रही है. मेटल इंडेक्स करीब एक हफ्ते के ऊपरी स्तर पर है. SAIL में 5 फीसदी तो मिश्रा धातु निगम में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है. आज रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 73.66 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है. इसके पहले बुधवार को यह 73.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
मिस्टर बेक्टर्स फूड की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर की गुरूवार 24 दिसंबर को बीएसई पर 74 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई. आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस बैंड 288 रुपये था और यह बीएसई पर 501 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. आईपीओ को निवेशकों द्वारा मिले जोरदार रिस्पांस के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इसकी बाजार में बंपर लिस्टिंग हो सकती है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस ने भी लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. मौजूदा भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 2,943.20 करोड़ रुपये था.
आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 हरे निशान में दिख रहे हैं. बैंक, आटो, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आईटी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं.
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.73 फीसदी और निक्केई 225 में 0.42 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी और हैंगसेंग में 0.25 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी और कोस्पी में 1.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.21 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. बुधवार के कारोबार में डाउ जोंस में करीब 114 अंकों की तेजी रही. नैसडेक ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन बाद में गिरावट आई और 37 अंक कमजोर होकर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में करीब 3 अंकों की तेजी रही. डिफेंस बिल पर डोनाल्ड ट्रंप के वीटो का असर देखने को मिला. अब कांग्रेस में डिफेंस बिल पर दोबारा वोटिंग होगी. अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं.