
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. निफ्टी 14800 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स भी 50 हजार के पार बंद होने में कामयाब रहा. यूएस में बॉन्ड यील्ड में नरमी से ग्लोबल सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 280 अंकों की तेजी रही है और यह 50051 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 78 अंक मजबूत होकर 14815 के स्तर पर बंद हुआ है. आज ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिला है. वहीं, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में कुछ दबाव देखने को मिला है. अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, ओएनजीसी और पावरग्रिड टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को नैसडेक में 1.25 फीसदी की तेजी रही. टेक शेयरों में अच्छी तेजी से बाजार मजबूत हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली है तो 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और मारुति शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, पावरग्रिड, आईटीसी, NTPC, महिंद्रा एंड महिंद्रा और HDFC शामिल हैं.
Highlights
पावर मिनिस्ट्री का एक अहम बयान आया है जिसमें कहा गया है कि REC, PFC ने 1.35 लाख करोड़ के लोन मंजूर किए हैं. राज्यों, DISCOMS के लिए ये 1.35 लाख करोड़ रुपए का लोन मंजूर किया गया है. REC, PFC ने अब तक 46,321 करोड़ के लोन जारी किए हैं. DISCOMS पर कुल 40,636 करोड़ रुपए का बकाया है.
लोन मोरेटोरियम में NPA पर अहम फैसला आया है. लोन मोरेटोरियम मामले पर सुनवाई करते हुए SC ने NPA पर लगी रोक हटाने की मंजूरी दे दी है. SC ने नए NPA रिपोर्ट करने को मंजूरी दे गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम मामले में अपना फैसला सुनाते हुए बैंकों को राहत दी है. वहीं रियल स्टेट और कुछ अन्य दूसरी इंडस्ट्री राहत मांग रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि ब्याज को पूरी तरह से माफ नहीं किया जा सकता है. वहीं कोर्ट ने 31 अगस्त के बाद से लोन मोरेटोरियम अवधि बढ़ाने से भी इनकार कर दिया है. साथ ही कहा कि इन 6 महीनों के मोरेटोरियम के दौरान ब्याज पर ब्याज नहीं लिया जा सकता है. अगर किसी बैंक ने ब्याज पर ब्याज लिया है तो उसको लौटाना होगा, इस पर किसी भी तरह की राहत नहीं मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को आर्थिक फैसले लेने का अधिकार है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 40,715 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले बढ़कर 1,16,86,796 पहुंच गए हैं. पिछले एक दिन में संक्रमण से 199 लोगों की मौत हुई है. अबतक वायरस से कुल मौतें बढ़कर 1,60,166 हो गई हैं. एक्टिव केस की संख्या 3,45,377 है, जबकि 1,11,81,253 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 4,84,94,594 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
ग्लेनमार्क फार्मा की नई दवा को US एफडीए से मंजूरी मिली है. यह दवा Cardizem Capsules की जेनरिक वर्जन है.
आज के कारोबार में सरकारी बैंक शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है. इंडेक्स 1.3 फीसदी मजबूत हुआ है. IOB और महाराष्ट्र बैंक 4 फीसदी मजबूत हुए हैं. सेंट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया और यूको बैंक 2 से 3 फीसदी मजबूत हुए हैं. एसबीआई और पीएनबी में भी बढ़त है.
मौजूदा हफ्ता आईपीओ के लिहाज से धमाकेदार रहने वाला है. अगले 3 दिनों में एक के बाद एक 4 आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है. इन 4 में लक्ष्मी आर्गनिक्स, अनुपम रसायन, क्राफ्ट्समैन आटोमेशन और कल्याण ज्वैलर्स शामिल हैं, जिनकी बाजार में एंट्री होने वाली है. इनमें से कुछ इश्यू को निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला है. वहीं इस साल आईपीओ मार्केट के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए भी निवेशकों की निगाहें लिस्टिंग गेन पर लगी हैं. बता दें कि इस साल अबतक 16 आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं. वहीं इसी हफ्ते बारबेक्यू नेशन का आईपीओ भी खुलने वाला है.
मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल से सभी मॉडल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. लागत बढ़ने से कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कंपनी ने 3 महीने में दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है.
मंगलवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.51 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग में 1.32 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.27 फीसदी की बढ़त है तो कोस्पी में 0.34 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 1.19 फीसदी की गिरावट है.
बॉन्ड यील्ड में नरमी से अमेरिकी बाजारों में तेजी लौटी है. सोमवार को नैसडेक 162 अंक यानी करीब 1.25 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. टेक शेयरों में तेजी से बाजार को सपोट्र मिला है. डाउ जोंस में 103 अंकों की तेजी रही है. S&P 500 इंडेक्स भी 27 अंक मजबूत होकर बंद हुआ.