
Stock Market News Update: ग्लोबल सेलआफ के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी तेज गिरावट रही है. गुरूवार को 400 अंकों से ज्यादा टूटने के बाद 22 जनवरी यानी शुक्रवार के कारोबार में भी सेंसेक्स 746 अंक टूट गया है. वहीं निफ्टी में भी तेज गिरावट देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स 746 अंक कमजोर होकर 48879 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 218 अंकों की गिरावट के 14400 के नीचे 14372 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली रही है, जिससे बाजार में गिरावट बढी. हालांकि आटो सेक्टर और आईटी सेक्टर से कुछ सपोर्ट मिला है. बाजार की इस गिरावट में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 1.95 लाख करोड रह गया है. आज एक्सिस बैंक में 5 फीसदी और एशियन पेंट में 4 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. वहीं बजाज आटो में 10 फीसदी तेजी रही है. बता दें कि गुरूवार को सेंसेक्स ने पहल बार 50 हजार का स्तर पार किया था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में बिकवाली हावी है. वहीं अमेरिकी बाजारों से भी संकेत कमजोर हैं.
निवेशकों ने गंवाए के 2 लाख करोड़
बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के 2 लाख करोड़ साफ हो गए. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,94,43,209.47 करोड़ रह गया, जबकि गुरूवार को यह 1,96,51,529.14 करोड़ पर बंद हुआ था.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में बजाज आटो, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस शामिल है. वहीं टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.
आटो शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 10 इंडेक्स में कमजोरी रही है. आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 फीसदी और 2.5 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. मेटल इंडेक्स 4 फीसदी कमजोर हुआ है. रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी के करीब कमजोरी है. फार्मा, एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में हैं.
Highlights
ग्लोबल सेलआफ के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट तेज हो गई है. आज कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक कमजोर होकर 48900 के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 14400 के नीचे फिसल गया. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली है, जिससे बाजार में गिरावट बढी है. हालांकि आटो सेक्टर और आईटी सेक्टर से कुछ सपोर्ट मिल रहा है.
MCX पर सोना 49,300 रुपये के स्तर के करीब नजर आ रहा है. डॉलर में रिकवरी से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. MCX पर चांदी 67,000 रुपये के नीचे फिसल गया है. डॉलर में रिकवरी से कीमतों में कमजोरी आई है.
ब्रेंट क्रूड की कीमतों पर दबाव है. ब्रेंट क्रूड का दाम 56 डॉलर के नीचे पहुंच गया. US में इंवेंट्री बढ़ने से क्रूड में कमजोरी देखने को मिल रही है. डिमांड रिकवरी को लेकर चिंता से दबाव बना हुआ है
वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में बॉयोकॉन का मुनाफा 19 फीसदी घटकर 186.6 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की आय 7.8 फीसदी बढ़कर 1,851 करोड़ रुपये रही है. कंपनी का EBITDA 10.1 फीसदी घटकर 399.5 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 25.9 फीसदी से घटकर 21.6 फीसदी पर पहुंच गया है.
इंडिगो पेंट के IPO का आज आखिरी दिन है. यह अब तक 7 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. होम फर्स्ट फाइनेंस के IPO का आज दूसरा दिन है.
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे आएंगे. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30 फीसदी के करीब बढ़ सकता है. गुरूवार को RIL के शेयर ने 3 फीसदी की तेजी दिखाई थी. निफ्टी की 3 और कंपनियां JSW स्टील, HDFC लाइफ और SBI लाइफ भी आज अपनी तिमाही नतीजे पेश करेंगी.
HDFC बैंक ने BRH वेल्थ क्रिएटर्स मामले में बयान जारी करते हुए कहा है कि SEBI के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं. बता दें कि SEBI ने बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.
आज एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्सफ निफ्टी में 0.45 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 आज 0.39 फीसदी कमजोर हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.75 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.25 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.66 फीसदी की गिरावट है हालांकि कोस्पी में 0.10 फीसदी की तेजी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.73 फीसदी कमजोरी है.
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. हालांकि आज डाउ फ्यूचर्स में दबाव दिख रहा है. कल के कारोबार में नैसडेक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. नैसडेक 74 अंक मजबूत होकर 13,531 के स्तकर पर बंद हुआ S&P 500 ने भी इंट्राडे में नया हाई बनाया और इसकी क्लोजिंग मामूली तेजी के साथ 3853 के स्तर पर हुई. डाउ जोंस लाल निशान में बंद हुआ. नैसडेक की रिकॉर्ड क्लोजिंग में राहत पैकेज की उम्मीद का सबसे बड़ा योगदान रहा था.