
Share Market News Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज इतिहस बना दिया. सेंसेक्स आज पहली बार 50 हजार के पार निकल गया तो निफ्टी भी 14750 के करीब पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली देखने को मिली है. कारोबार में अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 408 अंक अूटकर 49776 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 14650 के नीचे 14631 के स्तर पर बंद हुआ. दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार की शुरूआत मजबूती से हुई, लेकिन बाद में जोरदार बिकवाली रही. बैंक शेयरों ने सबसे ज्यादा सेंटीमेंट खरीब किया. सरकारी बैंकों में जमकर गिरावट आई. बजाज फाइनेंस और बजाज आटो आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, ओएनजीसी और एनटीपीसी में गिरावट रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में जो बिडेन की ताजपोशी वाले दिन तीनों प्रमुख इंडेक्स ने रिकॉर्ड तेजी दिखाई. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बजाज फाइनेंस, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व और एचयूएल आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं ओएनजीसी, एनटीपीसी, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एसबीआई और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स हैं.
बाजार में चौतरफा बिकवाली
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से सभी 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी गिररवट रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 फीसदी टूटा है. बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही. आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए हैं.
Highlights
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) अब गुड होस्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी 24.48 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है. गुड होस्ट छात्र-छात्राओं के लिए आवास सुविधाओं का प्रबंधन करती है. इस हिस्सेदारी बिक्री से एचडीएफसी को 232.81 करोड़ रुपये मिलेंगे. एचडीएफसी लि. ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने एक रुपये के 47,75,241 शेयरों की बिक्री का करार किया है. यह गुड होस्ट की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 24.48 फीसदी है
आज रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है और यह 73 रुपये से नीचे आ गया है. रुपया आज करीब 6 पैक्से मजबूत होकर 72.96 प्रति डॉलर पर खुला. जबकि यह बुधवार को 73.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
NBFC शेयरों में अच्छी तेजी है. तिमाही नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 3 से 4 फीसदी मजबूत हुए हैं. दूसरी एनबीएफसी शेयरों में भी तेजी है.
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने फ्यूचर ग्रुप द्वारा रिलायंस को अपनी संपत्तियों के बिक्री की योजना को मंजूरी दे दी है. सेबी की मंजूरी मिलने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने भी फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस के बीत 24,173 करोड़ रुपये के सौदे पर अपनी मुहर लगा दी है. अमेजन (Amazon) ने इस सौदे को लेकर सेबी और अन्य नियामकीय एजेंसियों को कई लेटर लिखे थे. अमेजन ने इस मामले के दिल्ली हाईकोर्ट में होने के आधार पर सेबी और अन्य नियामकीय एंजेसियों से अपील किया था कि वह सौदे को लेकर अपने रिव्यू को सस्पेंड करे और अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) न जारी करे.
मुंबई बेस्ड अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस 21 जनवरी को साल 2021 का तीसरा आईपीओ लॉन्च कर रही है. होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का यह इश्यू करीब 1154 करोड़ रुपये का होगा. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 517-518 रुपये तय किया गया है. 21 जनवरी से 25 जनवरी तक इस आईपीओ में निवेश किया जा सकता है. आईपीओ लॉन्च करने के पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 346 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. आईपीओ को लेकर कुछ एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं और सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.42 फीसदी और निक्केई 225 में 0.81 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी और हैंगसेंग में 0.17 फीसदी की मजबूती है. ताइवान वेटेड में 2.43 फीसदी की मजबूती दिख रही है तो कोस्पी में 0.77 फीसदी की मजबूजी है. शंघाई कंपोजिट में 1.06 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
जो बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए है. राष्ट्रपति का पद संभालते ही उन्होंने कई बड़े फैसलों पर हस्ताक्षर किए है. पेरिस जलवायु समझौता फिर बहाल हुआ है. वहीं, कमला हैरिस देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं है. कड़ी सुरक्षा के बीच वाशिंगटन डीसी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ है.
अमेरिकी बाजारों ने रिकॉर्ड तेजी के साथ जो बिडेन की ताजपोशी का स्वागत किया है. बुधवार को डाउ जोंस में 258 अंकों की तेजी रही और यह 31188 के स्तर पर बंद हुआ; नैसडेक में 260 अंकों की तेजी रही और यह 13457 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 में 53 अंकों की तेजी रही और यह 3852 के स्तर पर बंद हुआ.