
Stock Market News Update:मिले जुले ग्लोथबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया. इंट्राडे में सेंसेक्सल ने पहली बार 49,874 का स्तरर टच किया. वहीं, निफ्टी भी 14650 के पार निकल गया. हालांकि बाद में उपरी स्तरों से हल्की कमजोरी आई, लेकिन क्लोजिंग रिकॉर्ड स्त र पर हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्सं करीब 394 अंक मजबूत होकर 49,792.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 14645 के स्त,र पर बंद हुआ. शेयर बाजार को आईटी और आटो शेयरों में तेजी से अच्छां सपोर्ट मिला है. सरकारी बैंकों में भी जोरदार खरीददारी रही है. टेक महिंद्रा और मारुति आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं पावरग्रिड और एनटीपीसी टॉप लूजर्स. इससे पहले मंगलवार के कारोबार में भी शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली थी. ग्लोदबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में नई सरकार के पहले बाजार से सुस्ती संकेत मिले हैं. एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टेक महिंद्रा और मारुति में करीब 2.5 फीसदी तेजी रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट, आरआईएल, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस भी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एचयूएल आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
IT और Auto शेयरों में तेजी
बाजार में आज अच्छी खरीददारी देखी गई है. निफ्टी पर प्रमुख 12 इंडेक्स में से 11 हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी और आटो इंडेक्स में 2;5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही है. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी है. एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. अन्य इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
Highlights
आज कारोबार में आटो शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है. इंडेक्स में शामिल ज्यादातर शेयर हरे निशान में हैं. मारुति में करीब 2 फीसदी तेजी है. टाटा मोटर्स और एमआरएफ में करीब 6 फीसदी तेजी है. अशोक लेलैंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी 2 फीसदी मजबूत हुए हैं.
हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 35.8 फीसदी बढ़कर 2200 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी में कंपनी आय 29.1 फीसदी बढ़कर 6,033 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की आय 4,672 करोड़ रुपये रही थी.
फेडरल बैंक का तीसरी में मुनाफा 8.3 फीसदी घटकर 404.1 करोड़ रुपये रहा है. जबकि ब्याज आज 24.4 फीसदी बढ़कर 1,437 करोड़ रुपये रही है. तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 1155 करोड़ रुपये रही थी.
देश की 5वीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स का आईपीओ बुधवार 20 जनवरी को लॉन्च हो रहा है. 1170 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खुला रहेगा. इंडिगो पेंट्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय किया है. इंडिगो पेंट्स के आईपीओ में एक लॉट 10 शेयरों का होगा.
आज बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के Q3 नतीजे आने वाले हैं. HDFC AMC, हावेल्स और फेडरल बैंक के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी.
L&T इंफोटेक के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का डॉलर रेवेन्यू करीब 6 फीसदी बढ़ा है. मुनाफे में भी 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा है. मार्जिन में भी सुधार दिखा है.
आज IRFC के IPO में निवेश का आखिरी दिन है. अब तक इश्यू 1.22 गुना भरा है. इसका प्राइस बैंड 25 से रुपए के बीच है.
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.32 फीसदी और निक्केई 225 में 0.55 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.25 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0;31 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में भी 0.03 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.02 फीसदी तेजी है.
नई सरकार के गठन से पहले अमेरिकी बाजारों में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं. डाउ फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहा है. हालांकि मंगलवार के कारोबार में डाउ जोंस में 116 और S&P 500 में 31 अंकों की बढ़त दिखी थी. नैसडेक भी 199 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. जो बाइडेन आज US राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जो बाइडेन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालेंगे. कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनेंगी. भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.