
Stock Market News Update:बजट डे के बाद आज भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार में 2 दिन से निवेशक जमकर खरीददारी कर रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1197 अंकों की तेजी के साथ 49,797.72 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 367 अंक मजबूत होकर 14648 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले बजट डे पर सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,601 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ था. आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 34,000 के पार निकल गया है. बैंक, फाइनेंशियल के अलावा आईटी और आटो सेक्टर में जोरदार खरीददारी है. आज ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी और एश्यिायाई बाजारों से अच्छे संकेत हैं. डाउ फ्यूचर्स में करीब आधा फीसदी तेजी है. एशियाई बाजारों में जमकर रैली रही है. सोमवार को भी तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए.
निवेशकों ने कमाए 4.4 लाख करोड़
बाजार की इस तेजी में आज निवेशकों की दौलत 4.4 लाख करोड़ बढ़ गई. बजट उे पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,92,46,713.70 करोड़ था जो 2 फरवरी को
1,96,83,687.89 करोड़ हो गया. यानी इसमें करीब 4.4 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई. जबकि बजट से अबतक इसमें करीब 6.7 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई. 29 जनवरी को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,86,12,644.03 करोड़ था.
आज के टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट में 7 फीसदी तो HDFC बैंक में 6 फीसदी तेजी है. LT में 5 फीसदी तो एयरटेल और मारुति में 3.5 फीसदी की तेजी रही है. कोटक बैंक और सनफार्मा में 3 फीसदी से ज्यादा तो पावरग्रिड में करीब 3 फीसदी तेजी रही है. HDFC में भी 3 फीसदी तेजी रही. बजाज फिनसर्व, टाइटन और एचयूएल में ही गिरावट रही.
सरकार ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई बड़े एलान किए हैं. इंफ्रा और हेल्थ पर खास फोकस रहा तो रूरल सेक्टर को लेकर भी एलान किए गए हैं. मांग बढ़ाने से लेकर रोजगार पैदा करने के उपाय बजट में दिखे. ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश है, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है.
Highlights
बजट के बाद बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बजट डे के बाद 2 फरवरी को भी बैंकिंग सेक्टर में जोरदार खरीददारी है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 3.63 फीसदी या 1200 अंकों की बढ़त दिखा रहा है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स तो 4 फीसदी से भी ज्यादा मजबूत हुआ है. SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक समेत इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में तेजी है. बैड बैंक, एनपीए की चिंता, रीकैपिटलाइजेशन, प्राइवेटाइजेशन और डिपॉजिटर्स की इंश्योरेंस लिमिट बढ़ना इसकी मुख्य वजह है.
इंडिगो पेंट्स की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 75 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 1490 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 1117.50 रुपये की बढ़त के साथ 2607 रुपये पर लिस्ट हुआ. इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला था और यह 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं ग्रे मार्केट में भी यह 60 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड होता दिखा था. जिसके बाद माना जा रहा था कि शेयर की बंपर लिस्टिंग हो सकती है. बजट के बाद बाजार में जो रैली आई है, उसका भी फायदा इश्यू को मिला है.
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण कुमार कारवा का कहना है कि यह बजट अगले 100 साल तक याद रखने लायक है. डायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ, वहीं कैपिटल गेंस और एसटीटी को भी टच नहीं किया है. निवेशकों पर किसी तरह का कोविड टैक्स नहीं लगा है, जिसका डर बना हुआ था. वहीं 2 सरकारी बैंकों के निजीकरण का प्रपोजल है, जिससे साफ है कि बैंकिंग सेक्टर पर फोकस है. इंश्यारेंस सेक्टर में FDI के लक्ष्य को लेकर भी सरकार ने स्थिति साफ की है.
आज के कारोबार में आईटी शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है. विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है.
आज के कारोबर में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जेारदार तेजी देखने को मिल रही है. दोनों इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स में दिख रहे हैं.
2 फरवरी के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.78 फीसदी और निक्केई 225 में 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी तो हैंगसेंग में 2.04 फीसदी की बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड में 2.47 फीसदी और कोस्पी में 2.07 फीसदी की मजबूती है तो शंघाई कंपोजिट में 0.47 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार तेजी रही. वहीं डाउ फ्यूचर्स भी करीब आधा फीसदी मजबूत दिख रहा है. सोमवार को डाउ जोंस में 229 अंकों की तेजी रही और यह 30,212 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 333 अंकों की बढ़त रही और यह 13403 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में सोमवार को करीब 60 अंकों की तेजी रही और यह 3,774 के स्तर पर बंद हुआ.