
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में सतर्क कारोबार देखने को मिला है. उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में हल्की कमजोरी रही तो निफ्टी में हल्की तेजी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 37 अंकों की गिरावट रही है और यह 44618 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 5 अंकों की हल्की तेजी के साथ 13114 के स्तर पर बंद हुआ है. आटो सेल्स डाटा के बाद आज आटो शेयरों में अच्छी तेजी है. मेटल शेयरों में भी खरीददारी देखी गई है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है. बेहतर सेल्स डाटा के बाद आज बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में तेजी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में राहत पैकेज की उम्मीद में जोरदार रैली देखने को मिली. एशियाई बाजारों में आज मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स में ONGC, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, बजाज आटो, M&M, मारुति और पावरग्रिड शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.
मेटल और आटो शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 7 हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स भी करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
सरकार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3 आरंभिक बोलियां मिली हैं. बीपीसीएल देश की इस दूसरी सबसे बड़ी ईंधन कंपनी है, जिसमें सरकार अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. केंद्रीय पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी है कि इसके लिए उन्हें वेदांता सहित 3 कंपनियों ने प्रारंभिक अभिरुचि पत्र (EoI) दाखिल किया है. वेदांता के अलावा अन्य 2 बिडर्स ग्लोबल फंड हैं. इन कंपनियों में एक अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट है. इसके लिए अभिरुचि पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर थी. पहले इस रेस में आरआईएल और सउदी अरामको जैसी कंपनियों के भी शामिल होने का अनुमान था, लेकिन उन कंपनियों ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया.
बर्गर किंग के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. यह इश्यू खुजलने के 2 घंटे के भीतर ही 100 फीसदी स्बसक्राइब हो गया है. अबतक इसे 1.4 गुना बोलियां मिल चुकी हैं. 810 करोड़ के इस आईपीओ को अबतक 10.6 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली है, जबकि इश्यू का साइज 7.45 करोड़ इक्विटी शेयर का था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन को अबतक 7.5 गुना सब्सक्रिप्सन मिल चुका है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को 15 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन अन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को 1 फीसदी.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अपने बयान में कहा है कि 2022 तक ऑयल इंपोर्ट निर्भरता घटाने का लक्ष्य है. 2022 तक 10 फीसदी इंपोर्ट निर्भरता घटाने का लक्ष्य है.
कच्चे तेल की कीमतों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. ब्रेंट 47 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है. अमेरिका में इंवेंट्री बढ़ने की संभावना और उत्पादन को लेकर OPEC में एक राय ना होने से कीमतों पर दबाव है.
लखनऊ नगर निगम (LMC) के बॉन्ड की लिस्टिंग बीएसई पर हो गई है. लिस्टिंग के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बॉन्ड के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसकी मेच्येारिटी 10 साल है ओर ब्याज 8.5 फीसदी सालाना. इस बॉन्ड को रेटिंग एजेंसियों से अच्छी रेटिंग मिली है. यह बीएसई बांड प्लेटफॉर्म पर अबतक का 8वां सबसे सफल नगर निगम बॉन्ड है. लखनऊ नगर निगम बॉन्ड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला नगर निगम बन गया है.
राहत पैकेज की उम्मीद से सोने-चांदी में भी शानदार रिकवरी आई है. कॉमेक्स पर सोना करीब 2 फीसदी उछलकर 1800 डॉलर के पार निकल गया है. चांदी में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है.
आज 2 दिसंबर यानी बुधवार को बर्गर किंग का आईपीओ खुल रहा है. आईपीओ के जरिए बर्गर किंग की योजना 810 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस एक्सपेंशन के अलावा कर्ज चुकाने में करेगी. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है. बर्गर किंग का IPO 2 दिसंबर को खुलेगा और 4 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने IPO का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर के लिए अलग रखा है. वहीं 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रहेगा. जबकि बाकी का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के पास जाएगा.
कारोबार में मिडकैप और स्मालकैप में हल्की तेजी है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.40 फीसदी के आस पास बढ़त दिख रही है.
बुधवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.02 फीसदी की कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.04 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.43 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.01 फीसदी की बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, कोस्पी में 1.35 फीसदी की बढ़त है. शंघाई कंपोजिट भी 0.11 फीसदी बढ़त दिखा रहा है.
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत शानदार हैं. राहत पैकेज की उम्मीद में कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली. कल के कारोबार में S&P 500 नए शिखर पर बंद हुआ. डाउ जोंस ने भी इंट्रा-डे में नया हाई बनाया. मंगलवार को डाउ जोंस 185.28 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 29,824 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 156.37 अंकों यानी 1.28 फीसदी की तेजी रही और यह 12,355 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 40.82 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी रही और यह 3,662 के स्तर पर बंद हुआ.