
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीददारी के चलते आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने जमकर छलांग लगाई है. बाजार की निगाहें अब यूएस में प्रेसिडेंट के चुनाव के साथ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के आर्थिक आंकड़ों पर है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 449 अंकों की तेजी रही और यह 40,432 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 111 अंक मजबूत होकर 11850 के पार निकल गया और 11873 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि आईटी और फार्मा कमजोर हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को डाउ जोंस में 112.11 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, HDFC और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही है. वहीं, आज बजाज आटो, TCS, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, मारुति और सनफार्मा टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 7 में तेजी देखी गई है. आईटी और फार्मा लाल निशान में बंद हुए. फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी, 2.5 फीसदी और 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आटो इंडेक्स भी लाल निशान में बुद हुआ. जबकि एफएमसीजी,और मेटल हरे निशान में.
Highlights
नतीजों के बाद HDFC बैंक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. लेकिन दूसरे बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है. ICICI बैंक, AXIS बैंक, RBL और फेडरल बैंक में 4 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई.
फार्मा कंपनी कैडिला हेल्थ की Xeljanz दवा की जेनरिक को US FDA से मंजूरी मिल गई है.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 73.38 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है. इसके पहले शुक्रवार को रुपया 73.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इक्विटी म्यूचुअल फंड की खरीद और बिक्री का समय बदल दिया है. अब यह समय फिर से 3 बजे तक कर दिया गया है. इस नियम के बाद से निवेशकों को म्यूचुअल फंड खरीदने और बेचने के लिए अधिक समय मिलेगा. फिलहाल यह बदलाव आज से लागू हो रहा है. SEBI ने अप्रैल में कोरोना वायरस महामारी के कारण म्यूचुअल फंड यूनिट्स की खरीदी और बिक्री के लिए कट ऑफ टाइम को कम कर दिया था.
आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और HDFC लाइफ के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे. एफएमसीजी सेक्टर की नजर ब्रिटानिया के नतीजों पर रहेगी.
HDFC Bank का मुनाफा दूसरी तिमाही में 18 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. NII में भी 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. हालांकि मार्जिन पर दबाव बना हुआ है.
आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में करीब 0.44 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 1.12 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी और हैंगसेंग में 0.57 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 1.12 फीसदी की तेजी है. कोस्पी में 0.73 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए विदेशी बाजारों से संकेत अच्छे हैं. डाउ फ्यूचर में करीब 150 अंक ऊपर कारोबार हो रहा है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को पॉजिटिव बंद हुए थे. हालांकि वहां इलेक्शन तक राहत पैकेज को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. इसी हफ्ते US के GDP आंकड़े भी आएंगे जिस पर बाजार की नजर रहेगी. शुक्रवार को डाउ जोंस में 112.11 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी रही और यह 28,606 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 42.32 अंकों यानी 0.36 फीसदी गिरावट रही और यह 11,672 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.47 अंकों यानी 0.01 फीसदी तेजी रही और यह 3,484 के स्तर पर बंद हुआ.