
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 15000 के नीचे फिसल गया है. दोपहर बाद पीएसयू बेंक शेसरों में भारी मुनाफा वसूली के चलते बाजार में गिरावट बढ़ गई है. फिलहाल सेंसेक्स में 435 अंकों की गिरावट रही है और यह 50890 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान यह 50624 के स्तर तक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 137 अंक टूटकर 15000 के नीचे 14982 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले भी लगातार 2 दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. बैंक, फाइनेंशियल और आटो सहित सभी सेक्टर में दबाव देखने को मिला. हालांकि आरआईएल में 1 फीसदी से के करीब तेजी रही है. ओएनजीसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक जैसे शेयर टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, आरआईएल, एनटीपीसी और टीसीएस आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बजाज आटो, मारुति, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं.
बाजार में चौतरफा बिकवाली
आज शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी पर सभी प्रमुख 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 5 फीसदी टूट गया है. आटो इंडेक्स में 3 फीसदी गिरावट है. मेटल इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है. अन्य इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए हैं.
Highlights
बाजार में लगातार चौथे दिन मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. निफ्टी 15000 के नीचे फिसल गया है. वहीं सेंसेक्स भी 500 अंकों से ज्यादा टूटा है. बैंक निफ्टी में करीब 500 अंकों की गिरावट है. आटो और एफाइनेंशियल शेयर भी कमजोर हुए हैं.
IDFC First बैंक शेयर में तेजी जारी है. 3 दिनों में बैंक का शेयर करीब 20 फीसदी उछला है. आज बैंक का शेयर 7.4 फीसदी की तेजी के साथ 1 साल के नए हाई 62.40 रुपसे पर पहुंच गया. बैंक के बोर्ड ने फंड रेजिंग को मंजूरी दे दी है जो इक्विटी शेयर जारी कर जुटाए जाने हैं.
सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. न्यू इंडिया इंश्योरेंस और GIC में 15 फीसदी से ज्यादा तेजी है.
आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत नहीं मिल रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने अज 19 फरवरी को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 27 पैसे से 35 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 90 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. मुंबई में यह 97 रुपये प्रति लीटर के आस पास है, जो रिकॉर्ड हाई है. वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर में नॉर्मल पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है.
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. एजीएक्स निफ्टी में 0.32 फीसदी और निक्केई 225 में 1.02 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 1.22 फीसदी की कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1.03 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.89 फीसदी की गिरावट है तो कोस्पी में 0.61 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी टूट कर कारोबार करता दिख रहा है.
ग्लोबल बाजारों से घरेलू बाजार के लिए मिले जुले संकेत हैं. अमेरिका की वित्त मंत्री ने राहत पैकेज बढ़ाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक रिकवरी के लिए बहुत बड़े राहत पैकेज की जरूरत है. US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 1.282 फीसदी पर पहुंच गई है. गुरूवार के कारोबार में डाउ जोंस में करीब 200 अंकों की रिकवरी रही लेकिन इंडेक्स 120 अंक गिरकर बंद हुआ. नैसडेक 100 अंक गिरकर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 17 अंकों की गिरावट रही.