
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों ने आज बिकवाली की है. बाजार की शुरूआत सतर्क हुई थी. पूरे दिन दबाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोर होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 470 अंकों की कमजोरी रही है और यह 48,564.27 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 152 अंकों की कमजोरी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल और आटो शेयरों में जोरदार गिरावट रही है. फार्मा और बैंक शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की. चौतरफा बिकवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी में तेजी रही है. वहीं ओएनजीसी और सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका से संकेत कमजोर रहे हैं. वहीं एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 4 शेयरों में तेजी रही है. आरआईएल, टाइटन कंपनी, HDFC बैंक और आईटीसी में तेजी रही है. वहीं, टॉप लूजर्स में ONGC, सनफार्मा, पावरग्रिड, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज और मारुति शामिल हैं.
मेटल-आटो में बिकवाली
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट रही है तो आटो और फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी गिरावट रही. रियल्टी में 2 फीसदी तो आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं तो एफएमसीजी इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुआ.
Highlights
भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का IPO पहले ही दिन 33.7 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी ने IPO के तहत 124.75 करोड़ शेयर जारी किए हैं जबकि अभी तक 50.97 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई जा चुकी है. शेयरों की इन संख्या में एंकर बुक शामिल है. एंकर बुक के जरिए कंपनी अपने कुल इश्यू साइज 4633 करोड़ रुपए में से 1390 करोड़ रुपए जुटा चुकी है.
फ्रांस की तेल एवं ऊर्जा कारोबार में लगी कंपनी टोटल (Total) ने भारत के अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के जरिए टोटल ग्रुप भारत के रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी जगह बनाना चाहता है. अडानी ग्रीन एनर्जी अडानी ग्रुप की कंपनी है. फिलहाल इस डील की खबर आने के बाद अडानी ग्रीन के शेयरों में निवेशकों ने बिकवाली की है. अडानी ग्रीन के शेयरों में आज 2 फीसदी से ज्यादा तक गिरावट देखने को मिली है. अडानी ग्रुप ने यह जानकारी दी है कि वैश्विक ऊर्जा कंपनी टोटल ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है.
शक्ति पंप घाटे से मुनाफे में आ गई है. दियंबर तिमाही में कंपनी को 26.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. कंपनी की आय 93.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 316.6 करोड़ रुपए रही है.
मजेस्को का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 0.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 27.7 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं इस दौरान आय भी बढ़कर 38.7 करोड़ रुपए रही है.
MCX पर सोना 49000 रुपए के स्तर के करीब दिख रहा है. डॉलर में कमजोरी से निचले स्तर पर इसे सपोर्ट मिल रहा है. डॉलर इंडेक्स 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर से फिसला है. MCX पर चांदी 65000 के रुपए के करीब है.
HDFC बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज शेयर शुरूआती कारोबार में करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1500 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 1467 रुपये पर बंद हुआ था. HDFC बैंक को तीसरी तिमाही में 8758 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो सालाना आधार पर 18 फीसदी ज्यादा है. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. NII में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. नॉन इंटरेस्ट इनकम बढ़ने से मुनाफे में अच्छी ग्रोथ आई है. फिलहाल नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयर को लेकर पॉजिटिव राय दी है.
साल 2021 का पहला आईपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) आज यानी 18 जनवरी को निवेश के लिए खुल गया है. पहली बार किसी पीएसयू NBFC कंपनी का आईपीओ बाजार में आ रहा है. यह आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा. IRFC का बाजार से 4600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक्सपर्ट भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव राय बना रहे हैं.
नजारा टेक्नोलॉजी जल्द शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है. यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली भारत की पहली गेमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी होगी. नजारा भारत की सबसे बड़ी गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनियों में से एक है. इस कंपनी में भारत के जाने माने निवेशक और अरबपति राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नजारा टेक्नोलॉजी के पब्लिक ईश्यू के तहत 5,543,052 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
क्रूड पर दबाव देखने को मिल रहा है. तीन हफ्ते की तेजी के बाद ब्रेंट क्रूड में कमजोरी आई और यह 55 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. चीन के कुछ शहरों में लॉकडाउन के कारण डिमांड घटने की आशंका है.
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.16 फीसदी और निक्केई 225 में 0.76 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है तो हैंगसेंग में 0.58 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी और कोस्पी में 1.22 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
विदेशी बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं. अमेरिका में डाउ फ्यूचर्स में फ्लैट कारोबार हो रहा है. वहीं शुक्रवार को तीनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे. डाओ जोंस में 177 अंकों की कमजोरी रही थी. नैसडेक में 114 अंकों की कमजोरी रही तो S&P 500 इंडेक्स 27 अंक अूटकर बंद हुआ था. मार्टिन लूथर किंग डे के मौके पर आज US मार्केट बंद रहेंगे.