
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत हरे निशान में हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए. निफ्टी 15100 के करीब बंद हुआ है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 379 अंकों की कमजोरी रही है और यह 51325 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 90 अंकों की कमजोरी रही है और यह 15119 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में तेजी रही है तो आटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सरकारी बैंक शेयरों में निजीकरण की खबर आने के बाद से जोरदार रैली जारी है. ओएनजीसी और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. वहीं बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक टॉप लूजर्स हैं. इसके पहले बुधवार को बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. जबकि मंगलवार को सेंसेक्स ने 52500 का लेवल पार किया था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस में बुधवार को 90 अंकों की तेजी रही है. जबकि आज एशियाई बाजार मिले जुले रहे हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. ONGC में करीब 8 फीसदी तेजी है. NTPC, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
Highlights
सरकारी बैंक शेयरों में 18 फरवरी को भी जमकर तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स 6 फीसदी मजबूत हुआ है. आज लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब, सरकारी बैंक शेयरों में जमकर रैली देखने को मिल रही है. इस दौरान कुछ शेयरों ने 50 फीसदी से 75 फीसदी तक छलांग लगाई है. इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं.
डॉ रेड्डीज ने US मार्केट में Fluphenazine Hydrochloride दवा लॉन्च करने की घोषणा की है.
सस्ती गैस की आस में फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी देखने को मिली है. FACT, GNFC और RCF में 3 से 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. दूसरे फर्टिलाइजर शेयर में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिली है.
सरकारी बैंकों के निजीकरण की खबर के बाद से शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सेंट्रल बैंक और IOB में फिर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. लगातार तीसरे दिन इन शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिला. बैंक आफ इंडिया, आईओबी, बैंक आफ महाराष्ट्र के शेयर इन 3 दिनों में 50 से 75 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.
ब्रेंट के दाम 65 डॉलर के पार निकल गए हैं. सऊदी अरब क्रूड उत्पादन बढ़ा सकता है. US में क्रूड उत्पादन में 40 लाख बैरल की गिरावट आई है. गैस उत्पादन 2017 के बाद सबसे कम स्तर पर है कीमतों में तेजी दिख रही है.
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.13 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी और हैंगसेंग में 0.86 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.93 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.93 फीसदी की कमजेारी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.73 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे. कल के कारोबार में यूएस में डाउ जोंस ने फिर नया रिकॉर्ड स्तर बनाया. यूएस बॉन्ड यील्ड 1 साल के ऊपरी स्तर पर नजर आ रही है. दूसरी करेंसी के मुकाबले डॉलर में तेजी है. बुधवार को डाउ जोंस में 90.27 अंकों की तेजी रही और यह 31,613 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 82 अंकों की गिरावट रही और यह 13,965 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.26 अंकों की मामूली गिरावट रही और यह 3,931 के स्तर पर बंद हुआ.