
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में निफ्टी ने 13750 का स्तर पार कर लिया है. वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 47000 के स्तर के करीब 46993 तक पहुंच गया. आज के कारोबार में फाइनेंशियल, फार्मा शेयरों और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि मेटल, पीएसयू बेंक और आईटी पर दबाव दिखा है. फिलहराल कारोबार के में सेंसेक्स में 224 अंकों की तेजी रही है और यह 46,890.34 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 13741 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि शेयर बाजार में मार्च के लो से 80 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है. आज के कारोबार में HDFC ट्वींस में तेजी देखने को मिली है. जबकि मारुति और ओएनजीसी में कमजोरी देखने को मिली है..
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 13 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट रहे हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में मारुति, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एचयूएल, बजाज आटो और सनफार्मा शामिल हैं.
फार्मा शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 में से 6 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आटो, आईटी, एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
तीसरी तिमाही में टैक्स कलेक्शन में सुधार दिखा है. इस अवधि में कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़ा है. 16 दिसंबर तक एडवांस टैक्स भी 49 फीसदी बढ़कर 1 लाख करोड़ के पार चला गया है.
एक्सपायरी के दिन बाजार फिर रिकॉर्ड हाई पर दिख रहा है. अरज के कारोबार में आरआईएल, HDFC और HDFC बैंक जैसे शेयरों में तेजी है. पहली बार सेंसेक्स 46800 के पार निकल गया है. जबकि निु्टभ् 13700 के पार है.
सोना एक हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. MCX पर इसका भाव 50,000 रुपए के करीब पहुंच गया है. कॉमेक्स पर ये 1865 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है. US में राहत पैकेज की उम्मीद में सोने को सपोट्र मिला है. चांदी में जोरदार तेजी है. MCX पर इसका भाव 67000 के पार चला गया. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. इस साल चांदी का प्रोडक्शन भी घटने का अनुमान है.
मिडकैप शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. US में राहत पैकेज इसी हफ्ते आने की उम्मीद है. 900 बिलियन डॉलर के पैकेज को लेकर बातचीत जारी है. यूएस एफडीए ने इकोनॉमी का आउटलुक बढ़ाया है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.17 फीसदी और निक्केई 225 में 0.15 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.08 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.35 फीसदी की गिरावट है तो कोस्पी में 0.56 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.63 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
अमेरिका में यूएस फेड ने इकोनॉमिक आउटलुक बढ़ाया है. फेड ने पहले की तुलना में इस साल GDP में कम गिरावट का अनुमान दिया है. ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ब्याज दरें 0 फीसदी के करीब बनाए रखी गई है. इस साल बेरोजगारी दर 6.7 फीसदी गिरने की उम्मीद जताई गई है. US FED ने इकोनॉमी का आउटलुक बढ़ाया है. 2021 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.2 फीसदी कर दिया है. 2021 के लिए बेरोजगारी दर 5 फीसदी रहने का अनुमान किया गया है.
राहत पैकेज पर बातचीत के बीच कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. डाउ जोंस में 45 अंकों की गिरावट रही है. हालांकि नैसडेक में 63 अंकों की तेजी देखने को मिली. S&P 500 इंडेक्स में करीब 7 अंकों की तेजी रही. FED ने इकोनॉमिक आउटलुक बढ़ाया है. बॉन्ड की खरीद जारी रहेगी. इकोनॉमी में रिकवरी आने तक हर महीने 120 बिलियन डॉलर के बॉन्ड खरीद जारी रखने का भरोसा दिया है