
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 16 मार्च को उतार चढ़ाव देखने काक मिला. बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में उपरी स्तरों से 494 अंकों की कमजोरी आई. इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स 50858 के स्तर तक मजबूत हुआ था. हालांकि कारोबार के अंत में कल के बंद भाव से 31 अंक कमजोर होकर 50364 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 19 अंकों की गिरावट के साथ 14910 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. जबकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में खरीददारी रही है. इसके पहले सोमवार को बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. आज कारोबार में एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. जबकि ICICI बैंक और एलएंडटी टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिका में डाउ जोंस और S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखने को मिली है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 14 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, 16 लाल निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में एशियन नेंट्स, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, एचयूएल, टीसीएस, एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और ओएनजीसी शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचढीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक बैंक शामिल हैं.
Highlights
बैंकों के निजीकरण (Privatization) के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) की ओर से सरकारी बैंकों में हड़ताल का आज दूसरा दिन है. बैंक हड़ताल की वजह से ग्राहकों को पैसा निकालने और जमा करने, चेक क्लीयरेंस, रेमिटेंस और लोन की मंजूरी जैसी सेवाओं पर असर पड़ा है. इससे बिजनेस ट्रांजैक्शन में भी दिक्कतें आ रही हैं. इस हड़ताल में 10 लाख बैंककर्मियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से 15 और 16 मार्च को बैंक हड़ताल बुलाई गई है.
MCX पर सोना 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. US में बॉन्ड यील्ड घटने से सोने को सपोर्ट मिला है. वहीं, MCX पर चांदी के दाम 67,500 रुपये प्रति 1 किलो के करीब पहुंच गया है.
ब्रेंट के दाम 68 डॉलर के स्तर के करीब पहुंच गए हैं. क्रूड में 13 महीने के ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका में इन्वेट्री बढ़ने से कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं कोविड 19 के बए़ रहे मामलों के चलते क्रूड की डिमांड को लेकर भी चिंता है.
मॉर्गन स्टैनले ने एशियन पेंट्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है. वहीं इसके लिए लक्ष्य को 3000 रुपये तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में मजबूत ग्रोथ रहने का अनुमान है. हालांकि लागत में कमी, बढ़ती प्रतियोगिता से दिक्कतें भी नजर आई हैं.
आज कल्याण ज्वेलर्स आईपीओ खुलेगा. आईपीओ को प्राइस बैंड 86 से 87 रुपए तय किया गया है. एंकर इंवेस्टर्स से कंपनी ने 350 करोड़ जुटाए हैं. लक्ष्मी आर्गनिक्स और क्राफ्ट्समैन आटोमेशन के आईपीओ का आज दूसरा दिन है.
आज टाटा कम्युनिकेशन का आफर फॉर सेल खुलेगा. सरकार करीब 16 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रही है. फ्लोर प्राइस 10 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर 1161 रुपए तय हुआ है.
देशभर में कोरोना वायरस की नई लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में फिर कोरोना वायरस के 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 130 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल कोरोना के नए खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोर्ड में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां 17 मार्च को राज्यों के सीएम की बैठक बुलाई है. वहीं महाराष्ट्र के कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन किया जा रहा है. पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.
मंगलवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.35 फीसदी और निक्केई 225 में 0.70 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी की गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी तो कोस्पी में 0.50 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी की तेजी है.
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है. सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों डाउ जोंस और S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. डाउ जोंस 175 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ. नैसडेक में 140 अंकों की तेजी रही. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 26 अंकों की तेजी रही.