
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है. शेयर बाजार की शुरूआत रिकॉर्ड हाई के साथ हुआ लेकिन बाद में मुनाफा वसूली देखने को मिली. आज सेंसेक्स सुबह 52500 और निफ्टी 15400 के पार निकल गया. सेंसेक्स ने आज 52516 का नया स्तर टच किया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट रही और यह 52104 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 1 अंक की कमजोरी रही और यह 15313 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मेटल और पीएसयू बैंक के शेयरों में तेजी रही. वहीं, आईटी शेयरों में गिरावट रही. पावरग्रिड, ओएनजीसी और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर रहे हैं, जबकि एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज डाउ फ्यूचर्स में उछाल दिखा है. वहीं प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स की बात करें तो पावरग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोटक बैंक, मारुति, आरआईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी इसमें शामिल हैं. वहीं एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एसबीआई, इंफोसिस और टीसीएस टॉप लूजर्स दिख रहे हैं.
सरकारी बैंकों में तेजी
निजीकरण की खबर आने के बाद से सरकारी बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्स 1.65 फीसदी मजबूत हुआ है. महाराष्ट्र बैंक, आईओबी, बीओआई और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में 20 फीसदी तक तेजी आई है. वहीं एसबीआई और जेएंडके बैंक में कमजोरी रही. अन्य शेयर मजबूत होकर बंद हुए.
Highlights
क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल बनाने वाली लीडिंग कंपनी Heranba Industries 23 फरवरी को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. एग्रो केमिकल कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 23 फरवरी से 25 फरवरी तक खुला रहेगा. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 626-627 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी की 625 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. आईपीओ के लिए कंपनी ने लॉट साइज 23 शेयरों का रखा है.
16 फरवरी के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर इंडेक्स 3.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है. इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 15 से 20 फीसदी तक तेजी आई है. हालांकि बाद में ये उपरी स्तरों से कुछ कमजोर हुए हैं. असल में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स पर ये रिपोट्र आई है कि सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया समेत 4 सरकारी बैंकों को निजीकरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है. जिसके बाद से आज इनमें जोरदार एक्शन देखने को मिला है.
ब्रूकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट के आईपीओ (REIT IPO) की शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 274-275 रुपये प्रति शेयर तय किया था. वहीं बीएसई पर यह अपर प्राइस बैंड 275 रुपये की तुलना में 275.05 रुपये पर ही लिस्ट हुआ. लिस्ट होने के बाद शेयर 280 रुपये के भाव तक पहुंचा. वहीं, एनएसई पर इश्यू 281 रुपये पर लिस्ट हुआ. फिलहरल बीएसई पर शेयर 1 रूपये कमजोर होकर 274 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था.
आज शेयर बाजार में चौतरफा खरीददारी है. बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में जोरदार एक्शन है. निजीकरण की खबर आने के बाद से सरकारी बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. हालांकि फार्मा में हल्की दबाव है.
सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेलटेल का 819 करोड़ का आईपीओ 16 फरवरी यानी मंगलवार को खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 93-94 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 16 फरवरी को खुलेगा और 18 फरवरी तक इसमें निवेश किया जा सकता है. इस आईपीओ के जरिए सरकार का लक्ष्य 819 करोड़ रुपये जुटाने का है. ग्रे मार्केट से मिले संकेत पॉजिटिव रहे हैं.
केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया समेत उन 4 सरकारी बैंकों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिनका प्राइवेटाइजेशन किया जाना है. इनमें अन्य 3 बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने कहा कि इन 4 में 2 बैंकों का प्राइवेटाइजेशन अगले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में हो सकता है. हालांकि, सरकार ने अभी प्राइवेट होने वाले बैंकों का नाम औपचारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया है.
ब्रेंट 63 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. नैचुरल गैस में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. US भीषण बर्फवारी से एनर्जी कीमतों में तेजी आई है. एनर्जी कीमतों में आगे और तेजी संभव है.
16 फरवरी के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.07 फीसदी और निक्केई 225 में 1.60 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी और हैंगसेंग में 1.70 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी और कोस्पी में 0.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट में 1.43 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
घरेलू बाजार के लिए अमेरिका से अच्छे संकेत हैं. अमेरिका में डाउ फ्यूचर्स में करीब 200 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं, सोमवार को प्रेसिडेंट डे के मौके पर प्रमुख अमेरिकी बाजार बंद रहे थे. आज अमेरिकी बाजारों में तेजी दिख सकती है.