
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. 15 फरवरी यानी सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. वहीं बाजार की क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर हुूई. सेंसेक्स ने आज पहली बार 52 हजार का स्तर ब्रेक कर दिया. वहीं निफ्टी भी 15300 के पार निकल गया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 610 अंकों की तेजी रही है और यह 52154 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 151 अंकों की मजबूती के साथ 15315 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीददारी देखने को मिली है. आईटी और मेटल शेयरों पर दबाव रहा है. ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत रहे हैं. हालांकि आज अमेरिकी बाजार बंद हैं. वहीं एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखने को मिली है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी रही है. आज कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों का जलवा दिख रहा है. एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, HDFC, HDFC बैंक और कोटक बैंक टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं डॉ रेड्डीज, टीसीएस, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
Highlights
आज के कारोबार में आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में दबाव दिख रहा है. मेटल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा टूटा है. वहीं बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. फाइनेंशियल इंडेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ है.
आज कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों का जलवा दिख रहा है. एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, HDFC, HDFC बैंक और कोटक बैंक टॉप गेनर्स में शामिल हैं.
शेयर बाजार में तेजी कायम है. सेंसेक्स 585 अंक बढ़कर 52,129.24 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स आज 52178 अंक तक मजबूत हुआ. वहीं निफ्टी भी 150 अंकों की तेजी के साथ 15315 के आस पास ट्रेड कर रहा है.
न्यूरेका लिमिटेड का 100 करोड़ का आईपीओ 15 फरवरी को निवेश के लिए खुल गया है. यह आईपीओ निवेश के लिए 15 फरवरी से 17 फरवरी तक खुला रहेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 396-400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों इंडेक्स पर लिस्ट कराया जाएगा. आईपीओ में लॉट साइज 35 शेयरों का रखा गया है. यानी आईपीओ में कम से कम 14000 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसके बाद इसके गुणक में निवेश किया जा सकता है.
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में अचछी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. इंडसइंड बैंक 3 फीसदी तक मजबूत हुआ. वहीं, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में 2 फीसदी तक तेजी है. फेडरल बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई में भी बढ़त देखने को मिल रही है.
लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) की कीमतें बढ़ गई हैं. एलपीजी गैस सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव दिल्ली में 50 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा हो गया है. अब दिल्ली में गैस सिलेंडर के लिए 769 रुपए चुकाना होगा. फरवरी में गैस सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार इजाफा हुआ है. इससे पहले 4 फरवरी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए का इजाफा किया था. बढ़ी हुई कीमतें आज सोमवार को यानी 15 फरवरी आधी रात से लागू होंगी.
उधर अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी जारी है. ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर के पार निकल गया है. इसका भाव 13 महीने में सबसे ज्यादा हो गया है. ONGC, OIL और HOEC जैसी कंपनियों में आज एक्शन दिख सकता है.
आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में नए साल की छुट्टी है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.78 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.38 फीसदी की तेजी है. कोस्पी 1.48 फीसदी मजबूत हुआ है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए अमेरिकी बाजारों से अच्छे संकेत हैं. आज सुबह डाउ फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. इसके पहले शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी. US में कोरोना केस अक्टूबर के बाद सबसे कम आए हैं. प्रेसिडेंट डे पर आज US मार्केट बंद है.