
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव नजर आया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही दायरे में कारोबार हुआ है. निफ्टी हल्की बए़त के साथ 13550 के पार बंद होने में कामयाब रहा है. आटो, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर को छोड़कर तकरीबन हर सेक्टर में दबाव देखने को मिला है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 10 अंक मजबूत होकर 46,263.17 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 13568 के स्तर पर बंद हुआ है. एचयूएल और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में तेजी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों की तेजी है. हालांकि एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आई है.
टॉप गेनर्स, टॉप जूलर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में कमजोरी नजर आई है. टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में एचयूएल, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और TCS शामिल हैं.
FMCG शेयरों में कमजोरी
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 7 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आटो, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स में तेजी रही है. बैंक, आईटी, फार्मा और रियल्टी लाल निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
दिलीप बिल्डकॉन को गुजरात में 882 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है. इंफ्रा कंपनी दिलीप बिल्डकॉन का प्रोजेक्ट समय से पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.
मजेस्को ने 974 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी 2788.4 करोड़ रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी.
कल की गिरावट के बाद सोने में रिकवरी देखने को मिली है. यूरोप के कई देशों में फिर से लॉकडाउन लगने की खबरों से सोने-चांदी को सपोर्ट मिला है. वहीं बाजार की नजर FOMC की बैठक पर भी है. कॉमेक्स पर सोना 1830 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है. घरेलू बाजार में सोना 49000 रुपए के ऊपर है.
S&P ग्लोबल प्लाट्स ने अपनी एक एनालिसिस में कहा है कि साल 2021 में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की डिमांड बढ़ेगी. हालांकि यह 2019 के स्तर को पार करे ये जरा मुश्किल है, लेकिन मौजूदा स्तर से डिमांड ज्यादा रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों कोरोना वायरस के चलते खासतौर से ट्रांसपोर्टेशन की ओर से तेल की डिमांड ठप हो गई थी, जो अब धीरे धीरे बढ़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 के पहले छमाही तक तेल की जोरदार डिमांड आएगी. यह 2021 में 6 मिलियन बैरल प्रति दिन के हिसाब से बढ़ सकती है. वहीं जिस तरह से कोरोना महामहारी के बराद अब अर्थव्यवस्थाओं में सुधार हो रहा है, कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद बढ़ी है, क्रूड की इंडस्ट्रियल डिमांड भी बढ़ेगी.
बिस्कुट और ब्रेड मेकिंग कंपनी मिस्टर बेक्टर्स फूड का आईपीओ आज यानी 15 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है. आईपीओ के जरिए कंपनी का 540 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. मिस्टर बेक्टर्स फूड, बर्गर किंग और मैकडोनाल्ड को सप्लाई भी करती है. आईपीओ में 15 दिसंबर से 17 दिंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. इसके तहत 40.54 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. वहीं, 500 करोड़ के शेयर आफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए इश्यू होंगे. मिस्टर बेक्टर्स फूड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 286-288 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
इलेक्टोरल कांग्रेस ने आज जो बिउेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगा दी. उन्हें 306 वोट मिले, जबकि ट्रम्प को कुल 232 वोट मिले. बहुमत के लिए 270 वोटों की जरूरत थी.
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.54 फीसदी और निक्केई 225 में 0.33 फीसदी की गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी और हैंगसेंग में 0.65 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड भी 0.77 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.55 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी 0.45 फीसदी कमजोर दिख रहा है.
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो आज के कारोबार में डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों की तेजी है.हालांकि सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. अमेरिका में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. वहीं जो बिडेन का अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है. इलेक्टोरल कॉलेज ने उनकी जीत पर मुहर लगा दी है. सोमवार को डाउ जोंस में 184 अइंकों की गिरावट रही थी. नैसडेक 62 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 16 अंकों की कमजोरी रही.