
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मिला जुला कारोबार देखने को मिला है. शुरू में बाजार में कमजोरी देखने को मिली, लेकिन कारोबार के अंत में बाजार मजबूत होकर बंद हुआ. मेटल, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव के चलते बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ. हालांकि फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी देखने को मिली. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 92 अंकों की तेजी रही है और यह 49584 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 31 अंकों की तेजी के साथ 14596 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. जबकि इंडसइंड बैंक और TCS आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. इसके पहले बुधवार को भी बाजार दायरे में बंद हुए थे.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी है तो 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक में करीब 3 फीसदी तेजी है तो टीसीएस भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है. एलएंडटी, आईटीसी, आरआईएल और एचयूएल भी टॉप गेनर्स में हैं. वहिं, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स में हैं.
IT शेयरों में बिकवाली
14 जनवरी के कारोबार में Nifty के प्रमुख 12 में 8 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल् इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आईटी, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आटो इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ तो रियल्टी लाल निशान में.
Highlights
MCX पर सोना 49,000 रुपए के नीचे फिसल गया है. डॉलर में मजबूती से सोने पर दबाव बना है. US ट्रीजरी यील्ड बढ़ने से कमजोरी आई है. US में बड़े राहत पैकेज की उम्मीद से सपोर्ट मिल रहा है. US में आज राहत पैकेज का एलान हो सकता है. कॉमेक्स पर सोना 4 हफ्ते के निचले स्तर पर है. MCX पर चांदी 65,000 रुपए के स्तर के करीब है.
थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2020 में घटकर 1.22 फीसदी पर आ गई है. खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से थोक महंगाई घटी है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. नवंबर 2020 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मद्रास्फीति 1.55 फीसदी पर थी. दिसंबर 2019 में यह 2.76 फीसदी दर्ज की गई थी. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, WPI पर आधारित मुद्रास्फीति की दर दिसंबर में घटकर 0.92 फीसदी रह गई, जो नवंबर 2020 में 4.27 फीसदी पर थी.
आईपीओ मार्केट में तेजी के बीच आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं. साल 2021 में भी कई कंपनियां आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं. अब इंडिगो पेंट्स भी जनवरी महीने में ही अपना आईपीओ ला रही है; कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय कर दिया है. देश की पांचवीं सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स ने बताया है कि उसका आईपीओ 20 से 22 जनवरी 2021 तक के लिए खुलेगा. नए साल पर यह दूसरा आईपीओ होगा. इसके पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी आईआरएफसी भी 18 जनवरी को अपना आईपीओ लाने वाला है.
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव निचले सदन में 197 के मुकाबले 232 वोटों से पास हुआ है. अब सीनेट में आरोपों पर बहस होगी. ट्रंप पर अपने समर्थकों को कैपिटल हिल पर हमले के लिए उकसाने का आरोप है.
इंफोसिस ने 8 साल में सबसे शानदार नतीजे पेश किए हैं; रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 4.5 फीसदी के साथ बढ़कर करीब दोगुना हो गया है; मार्जिन और डॉलर आय भी बढ़ी है. FY22 के लिए दोहरे अंकों में ग्रोथ गाइडेंस भी दिया गया है;
चीन से तनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला आया है. HAL से 48 हजार करोड़ रुपए में 83 तेजस फाइटर जेट खरीदे जाएंगे. HAL समेत तमाम डिफेंस शेयरों पर आज बड़ा एक्शन दिख सकता है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. देश में पेट्रोल और डीजल के भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. 14 जनवरी को फिर तेल कंपनियों ने कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा किया है. इस बढ़ोत्तरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 84.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यह दिल्ली में कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है. मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड स्तर पर हैं. तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का अंदाजा इसी से लगा सकते हें कि मई 2020 के बाद से अबतक पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12.5 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है.
सेल में OFS के जरिए सरकार 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. ऑफर 13.5 फीसदी डिस्काउंट पर आएगा. इसका फ्लोर प्राइस 64 रुपए तय किया गया है; OFS नॉन रिटेल के लिए आज खुलेगा.
एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. निक्केई 225 करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.25 फीसदी की तेजी दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.60 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग 0.25 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड और कोस्पी में कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में भी सुस्ती है.
ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे हैं. अमेरिका में डाउ फ्यूचर्स करीब 70 अंक ऊपर दिख रहा है. उधर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है. अब सीनेट में आरोपों पर बहस होगी. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में दायरे में कारोबार देखने को मिला था. डाउ जोंस मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. S&P 500 इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ था. अमेरिका में अब नए राहत पैकेज की डिटेल का इंतजार है.