
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही है और आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए. बाजार की शुरूआत रिकॉर्ड तेजी के साथ हुई. कारोबार में निफ्टी पहली बार 13550 के पार चला गया. वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 46350 के पार निकलने में कामयाब रहा है. आज मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. हालांकि आटो और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला है है. फिलहाल सेंसेक्स में 154 अंकों की तेजी रही है और यह 46,253.46 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 44 अंक मजबूत होकर 13558 के स्तर पर बंद हुआ है. ONGC और LT आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं महिंद्रा एंड महिींद्रा और बजाज आटो आज के टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो दिसंबर के अंत तक यूएस में एक और राहत पैकेज का एलान हो सकता है. इसके चलते डाउ फ्यूचर्स में करीब 180 अंकों का उछाल है. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ONGC, LT, ICICI बैंक, NTPC, सनफार्मा, एचसीएल टेक, टाइटन और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज आटो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आरआईएल में कमजोरी रही है.
मेटल शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 9 इंडेक्स में तेजी रही है. मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. फार्मा इंडेक्स में करीब 0.76 फीसदी की तेजी रही है. आटो इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब आधा फीसदी मजबूती रही है. आईटी और एफएमसीजी भी हरे निशान में बंद हुए.
Highlights
आम आदमी के लिए कोरोना संकट के बीच महंगाई भी परेशानी बन रही है. खाने पीने की कीमतों में कुछ कमी आई है लेकिन होलसेल प्राइस बेस्ड इनफ्लेशन यानी थोक महंगाई दर (WPI) नवंबर में बढ़कर 9 महीनों के हाई पर पहुंच गया है. नवंबर में थोक महंगाई दर में मंथली आधार पर 1.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. पिछले महीने थोक महंगाई दर 1.48 फीसदी थी. इस दौरान मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की कीमतों में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. फूड इनफ्लेशन नवंबर में घटकर 3.94 फीसदी पर आ गया है, जबकि अक्टूबर में यह 6.37 फीसदी पर था. जबकि मैन्युफैक्चर्ड WPI अक्टूबर के 2.12 फीसदी से बढ़कर 2.97 फीसदी रही है.
टाटा ग्रुप ने एअर इंडिया के लिए बोली लगा सकता है. एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा आज यानी सोमवार को खत्म हो रही है. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि टाटा ग्रुप एअर इंडिया के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) फाइल कर सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी ने भी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. बता दें कि टाटा ग्रुप ने ही 1932 में इस एयरलाइंस की स्थापना की थी और 67 साल पहले 1953 में इससे एग्जिट हुआ था.
बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. बर्गर किंग का शेयर 92 फीसदी प्रीमियम पर बीएसई पर लिस्ट हुआ. शेयर का इश्यू प्राइस 60 रुपये था, जबकि यह 55 रुपये बढ़कर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर यह 112 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.
आज एक्सचेंज पर बर्गर किंग इंडिया का IPO लिस्ट होगा. इसका इश्यू प्राइस 60 रुपए प्रति शेयर है. आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और इसे 157 गुना बोलियां मिली थीं.
वित्त मंत्री का प्री-बजट बैठकों का दौर आज से शुरू हो रहा है. CII समेत दूसरी इंडस्ट्री चैंबरों के साथ बजट पर चर्चा करेंगी.
अमेरिका में आज से कोरोना का टिका लगेगा. फाइजर की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए US एफडीए से इजाजत मिल गई है.
आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.26 फीसदी और निक्केई 225 में 0.48 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.40 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 0.04 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.29 फीसदी की गिरावट है, जबकि कोस्पी में 0.20 फीसदी की बढ़त दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.36 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत बेहतर दिख रहे हैं. यूएस में डाउ फ्यूचर्स में 180 अंकों कास उछाल दिख रहा है. शुक्रवार को डाउ जोंस 47 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था. S&P 500 इंडेक्स में करीब 5 अंकों की गिरावट रही थी. वहीं नैसडेक 28 अंक कमजोर होकर बंद हुआ था. अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर असमंजस बना हुआ है. दिसंबर अंत के राहत में पैकेज आने की उम्मीद है.