
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार में दबाव देखने को मिला. ट्रेडिंग खत्म होने पर सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में बंद हुए. सेंसेक्स में 13 अंकों की तेजी रही और यह 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 10 अंकों की गिरावट रही और यह 15163 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले भी बाजार में लगातार 3 दिन कमजोरी देखने को मिली थी. आज के कारोबार में फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल शेयर मजबूत हुए हैं. आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं आईटीसी और ओएनजीसी टॉप लूजर्स रहे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को डाउ जोंस कमजोर होकर बंद हुआ था. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, HDFC, HDFC बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में आईटीसी, ओएनजीसी, सनफार्मा, एयरटेल, टाइटन और मारुति शामिल हैं.
Highlights
दिसंबर तिमाही में मदरसन सूमी का मुनाफा 194 फीसदी बढ़कर 798 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की आय में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी को 17,923 करोड़ रुपये की आय हुई है. कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 60.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,795.5 करोड़ रुपये पर रहा है.
आज निफ्टी बैंक में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. इसके पहले 3 दिनों तक इंडेक्स पर दबाव था. निफ्टी बैंक में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी है.
लीडिंग एफएमसीजी कंपनी ITC के शेयरों में शुक्रवार 12 फरवरी को गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी तक कमजोरी आई है और यह 217 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. गुरूवार को नतीजों वाले दिन शेयर 226 रुपये पर बंद हुआ था. आल में दिसंबर तिमाही में ITC का मुनाफा 11 फीसदी घट गया है. वहीं, मार्जिन में भी कमी आई है और सिगरेट वॉल्यूम में गिरावट रही है.
आज के कारोबार में आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो में 1 से 2 फीसदी तक तेजी है. एचसीएल टेक और टीसीएस भी 1 फीसदी के करीब मजबूत दिख रहे हैं.
आज 12 फरवरी को गैसिम के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने हैं. मदरसन सूमी, अपोलो हॉस्पिटल, वोल्टास के भी तिमाही नतीजे आने हैं. मदरसन सूमी से बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है.
ITC के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी घटकर करीब 3660 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन भी 3 फीसदी घटा है. सिगरेट वॉल्यूम में गिरावट रही है. कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है.
शुक्रवार 12 फरवरी को प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.10 फीसदी, निक्केई 225 में 0.21 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. वहीं हैंगसेंग में 0.45 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी और कोस्पी में 0.52 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 1.43 फीसदी मजबूत हुआ है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए अमेरिकी बाजारों से मिले जुले संकेत हैं. डाउ जोंस में गुरूवार को 7 अंकों की गिरावट रही और यह 31,431 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 53 अंकों की तेजी रही और यह 14,026 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 6.50 अंकों की तेजी रही और यह 3,916 के स्तर पर बंद हुआ.