
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कारोबार के शुरूआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने नए हाई पर पहुंच गए. इंट्राडे में सेंसेक्स ने पहली बार 49300 का स्तर पार किया. तो वहीं निफ्टी भी 14500 को छूते छूते रह गया. आईटी और आटो शेयरों में जोरदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. हालांकि बैंक और मेटल शेयरों पर दबाव रहा है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 487 अंकों की मजबूती के साथ 49,269.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 138 अंकों की तेजी के साथ 14485 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था. एचसीएल टेक और इंफोसिस आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं बजाज फाइनेंस और आरआईएल में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को यूएस मार्केट में रिकॉर्ड रैली दिखी थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. HCL टेक में करीब 6 फीसदी की तेजी रही है तो इंफोसिस में करीब 5 फीसदी की तेजी रही है. HDFC बैंक, बजाज आटो, मारुति, टेक महिंद्रा, M&M और ओएनजीसी भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, आरआईएल, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, कोटक बैंक और एसबीआई टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
आईटी शेयरों में जोरदार तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 7 इंडेक्स में तेजी रही है. आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा और आटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव देखने को मिला है. मेटल इंडेक्स भी कमजोर हुआ हैं. हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब और रियल्टी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी रही है.
Highlights
सोने की कीमतों में आज दबाव है. MCX पर सोना 1 महीने के निचले स्तर पर है. कॉमेक्स पर सोना 1825 डॉलर के स्तर के करीब है. शुक्रवार को साने में 4 फीसदी की बड़ी गिरावट रही थी. अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से सोने पर दबाव है. डॉलर में भी रिकवरी है.
डॉलर में रिकवरी से मेटल्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. डॉलर इंडेक्स 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर है. यूरोप, चीन की मांग से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर अपने हाई पर पहुंच गया. शेयर ने आज 3137 का नया हाई बनाया. हालांकि बाद में शेयर उपरी स्तरों से कमजोर होकर शुक्रवार के स्तर तक पहुंच गया. शुक्रवार को यह 2,967.50 रुपये पर बंद हुआ था. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा है.
नीतजों के बाद टीसीएस का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. शेयर में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और 11 जनवरी को इंट्राडे कारोबार में यह 3239 रुपये के भाव तक पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 3121 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11.71 लाख करोड़ रुपये हो या है.
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टीसीएस में न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने टीसीएस के शेयर में खरीद की सलाह देते हुए 3720 रुपये का लक्ष्य दिया है. जेपी मॉर्गन ने भी TCS पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर में 3450 रुपये का लक्ष्य तय किया है. नोमुरा ने TCS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग देते हुए 3200 का लक्ष्य दिया है. एंबिट कैपिटल ने TCS में बिकवाली की सलाह देते हुए लक्ष्य को घटाकर 2615 रुपये किया है.
कैलेंडर ईयर 2021 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली और वित्त वर्ष 2021 की 10वीं सीरीज 11 जनवरी 2021 से सब्सक्रिप्सन के लिए खुल रही है. इस वित्त वर्ष में गोल्ड बांड की हर सीरीज को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. यह सीरीज 11 जनवरी से 15 जनवरी 2021 तक निवेश के लिए खुली रहेगी. गोल्ड बांड के लिए इस बार सरकार ने इश्यू प्राइस 5104 रुपये प्रति ग्राम यानी 51040 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है. वहीं, अगर ऑनलाइन गोल्ड बांड खरीदते हैं तो हर ग्राम पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस 5009 रुपये प्रति ग्राम यानी 50090 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा.
क्रूड में तेजी जारी है और यह करीब 1 साल के हाई पर पहुंच रहा है. ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के करीब नजर आ रहा है. क्रूड में तेजी से ONGC, आयल इंडिया जैसे शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. क्रूड एक हफ्ते में 6 फीसदी चढ़ा हैं.
11 जनवरी के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.55 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.78 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी कमजोरी है.
नए राहत पैकेज की उम्मीद से यूएस मार्केट में शुक्रवार को रिकॉर्ड रैली दिखी थी. जो बाइडेन बड़े पैकेज का एलान कर सकते हैं. शुक्रवार को डाउ जोंस में 56.84 अंकों की तेजी रही और यह 31,098 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 134.50 अंकों की तेजी रही और यह 13,202 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 20.89 अंकों की तेजी रही और यह 3,825 के स्तर पर बंद हुआ.