
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 46000 के नीचे आ गया है तो निफ्टी भी 13500 के नीचे. आज के कारोबार में आटो, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी रही है. हालांकि एफएमसीजी शेयरों ने गिरावट थामने की कोशिया की है. इसके पहले बुधवार को सेंसेक्स ने पहली बार 46000 का स्तर पार किया था. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 144 अंकों की कमजोरी रही है और यह 45,960 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 51 अंकों की गिरावट है और यह 13478 के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कल अमेरिकी बाजारों में मुनाफा वूसली रही. वहां राहत पैकेज में देर होने से सेंटीमेंट बिगड़े हैं. वहीं आज एश्यिायाई बाजारों में भी आज कमजोरी रही है.
आज के टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और आरआईएल शामिल हैं. वहीं, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एचयूएल, कोटक बैंक, टाटा स्टील और एल एंड टी टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
बाजार में बिकवाली
आज के कारोबार में बाजार में बिकवाली रही है. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. आटो इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही है. हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. रियलटी और मेटल भी हरे निशान में बंद हुए. आईटी और फार्मा इंडेक्स में भी गिरावट रही है.
Highlights
बर्गर किंग के बाद दिसंबर में अब एक और आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. बिस्कुट और ब्रेड मेकिंग कंपनी मिस्टर बेक्टर्स फूड का आईपीओ अगले हफ्ते बुधवार यानी 16 दिसंबर को खुलने वाला है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का 540 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. मिस्टर बेक्टर्स फूड, बर्गर किंग और मैकडोनाल्ड को सप्लाई भी करती है. आईपीओ में 16 दिसंबर से 18 दिंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. इसके लिए प्राइस बैंड 286-288 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्स रिजर्व है.
कल की बड़ी गिरावट के बाद सोने-चांदी में आज दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है. कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार मिल रही पॉजिटिव खबरों और US में नए पैकेज में देरी की खबरों से सोने-चांदी पर दबाव बढ़ा है.
डिविडेंड पे पर रिजर्व बैंक की सख्ती के सुझावों से NBFC शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. REC और PFC 6 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. दूसरे NBFC शेयरों पर भी दबाव देखने कसे मिल रहा है.
7 दिनों की रिकॉर्ड रैली के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. निफ्टी 13400 के करीब आ गया है. 9 दिनों की पार्टी के बाद मिडैकप पर एक फीसदी से ज्यादा का दबाव है. निफ्टी बैंक भी 300 अंक नीचे है.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे कमजोर होकर खुला है. रुपया आज 73.69 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. इसके पहले बुधवार को रुपयया 73.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
आज के कारोबार में यूपीएल में गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट की वजह प्रोमोटर पर हेराफेरी के आरोप हैं. कंपनी पर रियल्टी और रेंटल आय में हेराफेरी के आरोप लगाए गए हैं.
देश की सबसे बड़ी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर बॉय बैक आफर की डेट आ गई है. टीसीएस के 16 हजार करोड़ का शेयर बॉयबैक आफर 18 दिसंबर को खुलेगा और 1 जनवरी 2021 को बंद होगा. बता दें कि पिछले महीने टीसीएस के शेयर होल्डर्स ने शेयर बॉयबैक प्रोग्राम को मंजूरी दी थी. टीसीएस निवेशकों से 5,33,33,333 शेयर बॉयबैक करेगी. टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर देखें तो इस बॉयबैक प्रोग्राम पर टीसीएस एमकैप का करीब 1.5 फीसदी खर्च करेगी.
आज IRCTC का OFS खुलेगा. 16.5 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1367 रुपए प्रति शेयर पर फ्लोर प्राइस तय की गई है. गैर संस्थागत निवेशक आज पैसा लगा पाएंगे. इसके जरिए सरकार अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है.
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97.62 लाख हो गई है. अबतक 1.41 लाख मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में करोना के 32,080 नए मामले आए हैं. देश में रिकवरी रेट 94.66 फीसदी है.
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.43 फीसदी, निक्केई 225 में 0.35 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.36 फीसदी और हैंगसेंग में 0.47 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.67 फीसदी और कोस्पी में 0.15 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त नजर आ रही है.
इंट्रा डे में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद अमेरिकी बाजारों में कल मुनाफा वसूली देखने को मिली. नए राहत पैकेज में देरी से बाजारों पर दबाव बढ़ा है. वहीं टेक शेयरों में भी गिरावट रही. कल के कारोबार में डाउ जोंस में करीब 105 अंकों की गिरावट रही और यह 30069 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 29 अंक टूटकर 3673 के स्तर पर बंद हुआ में 244 अंकों की गिरावट रही और यह 12339 के स्तर पर बंद हुआ.