
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 28 दिसंबर के कारोबार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी ने पहली बार आज 13850 का स्तर पार कर लिया. वहीं सेंसेक्स ने भी पहली बार 47400 का स्तर पार कर 47407 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा. बैंक, आटो, रियल्टी और मेटल शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 380 अंक मजबूत हुआ और 47,353.75 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 124 अंक मजबूत होकर 13873 के स्तर पर बंद हुआ. टाइटन कंपनी और एसबीआई आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एचयूएल और सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे हैं. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे रहे हैं. अमेरिका में ट्रंप ने राहत पैकेज पर दस्तखत कर दिए हैं. एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है.
आज के टॉप गेनर्स
आज सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टाइटन और SBI में करीब 3 फीसदी की तेजी रही है. एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं एचयूएल, सनफार्मा, डॉ रेड्डीज और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे हैं.
बैंक और मेटल शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी के प्रमुख 11 में से सभी 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक, आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ.
Highlights
IT शेयरों में तेजी जारी है. पहली बार TCS का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है. इसने दिसंबर सीरीज में 8 फीसदी के रिटर्न दिए हैं. निफ्टी आईटी इंडेक्स आज आल टाइम हाई पर चला गया.
सोमवार को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर अब तक के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. बीएसई पर अडानी पोर्ट्स का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 492.25 रुपये के भाव तक पहुंचा. बाद में इसमें कुछ नरमी आई. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बाद अडानी ग्रुप की यह दूसरी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ है.
आज सोने में तेजी है. MCX पर सोने का भाव 50,500 रुपए के करीब है. ट्रंप ने 900 अरब डॉलर के पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. पैकेज से महंगाई बढ़ने की उम्मीद से हेजिंग हो रही है. कॉमेक्स पर सोने का भाव 1900 डॉलर के करीब है. वहीं, MCX पर चांदी 69,000 के पार निकल गई है.
आज सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज निवेश के लिए खुली है. ये इश्यू आज से 1 जनवरी तक के लिए खुला है. रिजर्व बैंक ने 5,000 रुपए प्रति ग्राम कीमत तय की है. आनलाइन खरीदने पर प्रति 1 ग्राम पर 50 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा. पिछली सीरीज में 5,177 प्रति ग्राम भाव तय हुआ था. एक्सपट्र मान रहे हैं कि सोना अपने रिकॉर्ड हाई से अच्छे खासे डिस्काउंट पर है. ऐसे में गोल्ड बांड में निवेश अच्छा विकल्प हो सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर 2.5 फीसदी फिक्स्ड ब्याज भी मिलता है.
सोमवार को आईटी कंपनी मजेस्को के शेयरों में एक बार फिर अपर सर्किट लगा. कंपनी के शेयरों की मांग लगातार बनी हुई है. मजेस्को के शेयर 4.7 फीसदी की छलांग लगाकर 13.40 रुपये के भाव तक पहुंच गया. कंपनी ने 974 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 1019 रुपये है.
बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में आज निफ्टी पहली बार 13850 के पार निकला. वहीं सेंसेक्स ने 47355 का नया रिकॉर्ड बनाया. इंडसइंड बैंक, एयरटेल, एसअीबाई और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी है.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूत होकर खुला. रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 73.51 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इसके पहले गुरूवार को रुपया 73.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ब्रिटेन की मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी होगी. बता दें कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से ऑक्सफोर्ड के टीके का करार है और जल्द ही ब्रिटेन में इसे मंजूरी मिलने वाली है. इसके बाद टीकाकरण के काम में तेजी आएगी. सीरम के साथ करार होने का फायदा भारत को भी मिलेगा. ब्रिटेन सहित कुछ अन्य देशों में इप दिनों नए तरह के कोरोना वायरस के मामले आने से चिंता बनी हुई है. माना जा रहा है कि यह वायरस पहले के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा असरदार है.
सोमवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बढ़त है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.85 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.65 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.88 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.79 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.30 फीसदी की तेजी है.
अमेरिका से बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं. डाउ फ्यूचर्स में 70 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने राहत पैकेज पर दस्तखत कर दिए हैं. इसके पहले गुरूवार को वहां तीनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए थे.