
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पूरे दिन बढ़त देखने को मिली. आज फार्मा शेयरों में शानदार तेजी रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. बाजार में हर तकरीबन हर सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 142 अंकों की तेजी रही है और यह 38,182.08 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 61 अंकों की मजबूती के साथ 11,274.70 के स्तर पर बंद हुआ है. महिंद्रा और महिंद्रा में आज 5 फीसदी तेजी रही है. वहीं, एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस में शुक्रवार को 47 अंकों की तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आई है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी है. M&M, एल एंड टी, सनफार्मा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक टॉप गेनर्स में हैं. वहीं, एशियन पेंट्स, मारुति, आरआईएल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में सभी 11 में तेजी रही है. फार्मा इंडेक्स 5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है. फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और बैंक इंडेक्स में करीब 0.80 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. रियल्टी भी 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आटो, आईटी, मेटल और एफएमसीजी सभी में तेजी रही है.
Highlights
बाजार में बढ़त पर कारोबार हो रहा है. निफ्टी 11300 के पार दिख रहा है. निफ्टी बैंक करीब 200 अंक चढ़ा है. इसे दिग्गज प्राइवेट बैंकों का सहारा मिल रहा है. आज फार्मा, कैपिटल गुड्स शेयरों में जारोदार तेजी नजर आ रही है. डिफेंस शेयरों में भी हलचल है.
भारतीय बाजारों का आकर्षण फिर विदेशी विनिवेशकों में बढ़ने लगा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अगस्त के पहले सप्ताह में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय कैपिटल मार्केट में 8327 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि भारत की बड़ी कंपनियों का तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इससे बड़ी कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर हलचल बढ़ने लगी है. इसी वजह से एफपीआई ने भी अपना निवेश भी बढ़ाया है. बता दें कि एफपीआई मिडकैप और स्मालकैप की बजाए लॉर्जकैप शेयरों में पैसा लगाना पसंद करते हैं.
तिमाही नतीजों के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज के काराबार में करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 638 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई है. शेयर शुक्रवार को 600.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 52 हफ्तों का लो 245 रुपये है, जो मार्च की गिरावट में बना था. आटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पर लॉकडाउन की जमकर मार पड़ी है. जून तिमाही में वॉल्यूम घटने की वजह से महिंद्रा और महिंद्रा के मुनाफे में 97 फीसदी की गिरावट रही है. वहीं, इनकम भी 56 फीसदी से ज्यादा घट गई है. हालांकि इसके बाद भी महिंद्रा एंड महिंद्रा पर एक्सपर्ट का भरोसा बना हुआ है.
टाइटन कंपनी आज पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी. कंपनी मुनाफे से घाटे में आ सकती है. मार्जिन भी घटने का अनुमान है. लॉकडाउन के चलते बिक्री में गिरावट का अनुमान है.
आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर बैन लगेगा. इस लिस्ट में आर्टिलरी गन, असॉल्ट राइफल्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, LCHs रडार जैसी चीजें शामिल हैं. डिफेंस शेयरों में आज तेजी दिख सकती है.
रिफाइनरी कारोबार में निवेश के लिए RIL और अरामको की बातचीत जारी है. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सउदी अरामको के CEO अमीन नसीर ने बयान दिया है कि डील पर चर्चा चल रही है.
शुक्रवार की मुनाफावसूली के बाद सोने में रिकवरी दिखी. कॉमेक्स पर सोने के दाम 2030 डॉलर के ऊपर दिख रहे हैं. वहीं, कॉमेक्स में चांदी के दाम करीब 2.5 फीसदी बढ़े हैं. कच्चे तेल में मजबूती दिख रही है. ब्रेंट 45 डॉलर के करीब दिख रहा है. इराक की अतिरिक्त उत्पादन कटौती से क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है.
सोमवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.30 फीसदी की तेजी है. निक्केई 225 में 0.39 फीसदी कमजोरी है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी और हैंगसेंग में 0.30 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.52 फीसदी तो कोस्पी में 1.09 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
कोरोना राहत पैकेज के ऑर्डर पर ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद डाउ फ्यूचर में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है. ट्रंप ने कोरोना वायरस राहत पैकेज पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं, लेकिन पैकेज पर कांग्रेस में सहमति नहीं बनी है. यूएस में रोजगार के बेहतर आंकड़े के बाद कीमतों में नरमी दिख रही है. सोमवार को डाउ जोंस में 46.50 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी रही और यह 27,433 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 97.09 अंकों यानी 0.87 फीसदी गिरावट रही और यह 11,011 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.12 अंकों यानी 0.06 फीसदी की हल्की तेजी रही और यह 3,351 के स्तर पर बंद हुआ.