
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स आज के कारोबार में करीब 500 अंक मजबूत होकर 44600 के स्तर तक चला गया. वहीं निफ्टी भी 13050 के पार पहुंच गया. कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. सेंसेक्स में आज 446 अंकों की तेजी रही और यह 44523 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 129 अंकों की तेजी रही और यह 13055 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में आज तेजी रही है. आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयर भी उछले. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में सत्ता बदलाव शुरू हो गया है. राजनैतिक अस्थिरता कम होने से यूएस बाजारों में तेजी आई है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. 6 लाल निशान में बंद हुए. एक्सिस बैंक, M&M, HDFC बैंक, आईटीसी, एसबीआई, ICICI बैंक, मारुति और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. जबकि एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एयरटेल, ओएनजीसी और इंफोसिस कमजोर होकर बंद हुए.
बैंक शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा तेजी दिखी है. निफ्टी के सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आटो व रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी रही है. फाइनेंशिसल इंडेक्स भी 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. मेटल और फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. आईटी और एफएमसीजी भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
S&P ने कहा है कि भारतीय बैंकों का NPA रेश्यो 12 से 18 महीनों में 10-11 फीसदी तक बढ़ सकता है. अगले साल भारतीय बैंकों का क्रेडिट कॉस्ट 2.2-2.9 फीसदी रहने का अनुमान है.
क्रूड में आज लगतार चौथे दिन बढ़त देखने को मिल रही है और यह 45 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. ब्रेंट के दाम 3 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए हैं. कोरोना वैक्सीन के जल्द डिस्ट्रीब्यूशन की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी है, इसके अलावा ओपेक का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद भी कम है.
IT शेयरों में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी IT इंडेक्स में लगातार तीन दिनों से बढ़त है. सेंसेक्स 30 के टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और इंफोसिस में बढ़त है.
मारुति के उत्पादन अनुमान बढ़ाने से ऑटो शेयरों में तेजी आई है. मारुति, M&M और आयशर मोटर्स में 3 फीसदी तक तेजी दिखी है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 19 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है.
डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है. रुपया अभी 74.12 प्रति डॉलर पर है. जबकि सोमवार को यह 74.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सोने-चांदी में तेज गिरावट दिखी है. आल में बाजार में कोरोना वायरस की वैक्सीन आने की उम्मीद बढ़ी है. इससे बाजारों में तेजी तो सोने और चांदी में बिकवाली आई है. कॉमेक्स पर सोना 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. घरेलू बाजार में इसके दाम 50 हजार से नीचे फिसल गए हैं. चांदी में करीब 2.5 फीसदी की कमजोरी आई है.
आक्स्फोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोविड वैक्सीन के कारगर होने का दावा किया है. भारत में आक्सफोर्ड के पार्टनर सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि अगले महीने तक देश में एमरजेंसी लाइसेंस मिलने की पूरी उम्मीद है. माडर्न और फाइजर की वैक्सीन भी जल्द बाजार में आएगी. वहीं घरेलू स्तर पर बन रही कोवैक्सीन के मार्च तक बाजार में आने की उम्मीद है.
एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी 0.20 फीसदी और निक्केई 225 2.28 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी तेजी है तो कोस्पी 0.06 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.14 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.92 फीसदी तेजी. शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी गिरावट दिख रही है.
अमेरिका में राजनैतिक अस्थिरता कम होने के साथ शेयर बाजारों में तेजी आई है. बाइडेन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 अंकों की बढ़त दिख रही है. सोमवार को डाउ जोंस में 327.79 अंकों यानी 1.12 फीसदी तेजी रही और यह 29,591 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 25.66 अंकों यानी 0.22 फीसदी की तेजी रही और यह 11,881 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 20.05 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी रही और यह 3,578 के स्तर पर बंद हुआ.