Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 18700 के नीचे आ गया है. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में बिकवाली का दबाव रहा है. निफ्टी पर ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी और आधा फीसदी कमजोर हुए हैं. बैंक, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 416 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,868.50 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 116 अंक टूटकर 18696 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, HUL, MARUTI, HDFC, INFY, BAJFINANCE हैं तो टॉप लूजर्स में TATASTEEL, DRREDDY, TECHM, INDUSINDBK, HCLTECH शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष में देशभर में उसके 63 केंद्रों से होने वाले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निर्यात में 10 से 12 फीसदी की वृद्धि होगी. एसटीपीआई के केंद्रों से 2021-22 के दौरान हुए आईटी निर्यात का मूल्य 6.28 लाख करोड़ रुपये था.
टाटा पावर ने ओडिशा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि ओडिशा में टाटा पावर की बहुलांश हिस्सेदारी वाली चार बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) स्थापित है. कंपनी इनमें अगले पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं.
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने अनेक सुविधाओं वाली महंगी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए मुंबई के कांदिवली में 18.6 एकड़ भूमि खरीदी है. कंपनी को उम्मीद है कि इस परियोजना से उसे 7,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व प्राप्त होगा. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को बताया कि इस परियोजना में 37.2 लाख वर्गफुट क्षेत्र विकसित करने की संभावना है और लगभग 7,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 365 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 236 रुपये के लिहाज से इसमें 55 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने बैंक के लिए 300 रुपये का टारगेट सेट किया है.
निजी क्षेत्र के लेंडर बंधन बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज मजबूत होकर 243 रुपये के भाव पर पहुंच गया. असल में प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने 235.65 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर Bandhan Bank में 0.55 फीसदी हिस्सेदारी या 90 लाख शेयर खरीदे हैं. जिससे शेयर में एक्शन दिख रहा है.
Bharat Bond ETF 4th tranche: अगर आप निवेश के लिए किसी नए और सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं तो आज से अच्छा मौका है. भारत के पहले कॉर्पोरेट बॉन्ड ईटीएफ 'भारत बॉन्ड' के चौथे चरण को भारत सरकार आज यानी शुक्रवार को लॉन्च कर रही है. इस ईटीएफ का प्रबंधन इडेलवाइस म्यूचुअल फंड की ओर से किया जाएगा. यह ईटीएफ रिटेल निवेशकों के लिए 2 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
पंजाब नेशनल बैंक ने बॉन्ड के जरिए 4,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 7.89 फीसदी सालाना के कूपन पर बॉन्ड जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने 18 निवेशकों को बाॉन्ड जारी किए.
निजी क्षेत्र के Kotak Mahindra Bank ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले 15,000 लंबी अवधि के पूरी तरह से भुगतान किए गए नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड आवंटित किए हैं. कूपन दर 7.63 फीसदी सालाना है. टेन्योर आवंटन की तारीख से 7 साल है.
प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने 235.65 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर Bandhan Bank में 0.55 फीसदी हिस्सेदारी या 90 लाख शेयर खरीदे हैं.
रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी Eicher Motors ने नवंबर में कुल मोटरसाइकिल बिक्री में सालाना आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने नवंबर 2022 में 70,766 मोटरसाइकिल बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 51,654 यूनिट बिकी थीं. लेकिन निर्यात 27 फीसदी घटकर 5,006 मोटरसाइकिल रह गया है.
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा के अनुसार, पेमेंट बिजनेस में UPI की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के कारण डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म को उम्मीद है कि उसका नेट पेमेंट मार्जिन 5 से 7 बेसिस प्वॉइंट पर स्थिर रहेगा.
विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन बिजनेस ने घोषणा की है कि उसने लाइनक्राफ्ट.एआई का अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पुणे स्थित औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उत्पाद स्टार्टअप है.
दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता ने नवंबर 2022 में 3.9 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने नवंबर 2021 में 3.49 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. हीरो को आगामी वेडिंग सीजन के साथ एग्रीकल्चरल एक्टिविटीज बढ़ने और डिमांड बेहतर होने से लाभ मिलने की उम्मीद है.
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.539 फीसदी पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.25 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.94 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.67 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.29 फीसदी टूटा है तो कोस्पी भी 1.32 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी कमजोरी है.
गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones में 195 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,395.01 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.09 फीसदी गिरकर 4,076.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.13 फीसदी बढ़त रही और यह 1,482.45 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट