Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: मिले-जुले वैश्विक कारोबारी संकेतों के बीच आज घरेलू इक्विटी बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. बैंकिंग, फाइनेंशियल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में कमजोरी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर दबाव बढ़ा. इंट्रा डे में आज सेंसेक्स 52,771.53 और निफ्टी 15,710.15 तक फिसल चुका था लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो, मेटल और ऑयल व गैस शेयरों में खरीदारी से इसे सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 17 और निफ्टी पर 32 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके चलते आज सेंसेक्स 16.17 अंकों की बढ़त के साथ 53,177.45 और निफ्टी 18.15 अंकों की उछाल के साथ 15850.20 पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एमएंडएम, रिलायंस और डॉ रेड्डी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली टाइटन, एशियन पेंट और बजाज फिनसर्व में रही.
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडालको और कोल इंडिया सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाइटन, एशियन पेंट और बजाज फिनसर्व सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
आज सेंसेक्स पर एसबीआई को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. वहीं निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑयल एंड गैस में रही और यह 2.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. सबसे अधिक1.33 फीसदी की गिरावट निफ्टी कंज्यूमर एंड ड्यूरेबल्स में रही. निफ्टी बैंक आज 0.50 फीसदी कमजोर हुआ है.
आज मार्केट में दिन भर कारोबारी उतार-चढ़ाव बना रहा. हालांकि आखिरी में सेंसेक्स 16.17 अंकों की बढ़त के साथ 53,177.45 और निफ्टी 18.15 अंकों की उछाल के साथ 15850.20 पर बंद हुआ.
PLI Scheme: मोदी सरकार ने अडाणी कॉपर ट्यूब्स समेत 15 कंपनियों को व्हाइट गुड्स क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत चुना है.
#plischeme #whitegoods
आज के कारोबर में फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 1 फीसदी के करीब टूट गया है. ICICIGI, HDFCBANK, ICICIBANK, HDFC, KOTAKBANK, BAJFINANCE, ICICIPRULI, MUTHOOTFIN और BAJAJFINSV में 1 फीसदी से 2 फीसदी की तेजी है.
रुपये में आज डॉलर के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है. रुपया आज के कारोबार में 30 पैसे टूटकर 78.65 प्रति डॉलर के भाव पर आ गया. यह रुपये के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया बुधवार को कमजोर हुआ है. रुपया सोमवार को 78.34 प्रति डॉलर पर पर बंद हुआ था. वहीं आज शुरूआती कारोबार में 18 पैसे गिरकर 78.52 प्रति डॉलर पर खुला.
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने M&M पर ओवरवेट की रेटिंग दी है और 1198 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने M&M पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1356 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी M&M पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1308 रुपये का टारगेट रखा है.
दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1095 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो 1 साल का हाई है. असल में कंपनी ने Mahindra Scorpio-N लॉन्च किया है, जिससे इसके SUV बिजनेस को जोरदार बूस्ट मिलने की उम्मीद है. इस लॉन्चिंग को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश हैं.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने ICICI Bank के लिए स्टेबल आउटलुक के साथ लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग 'BBB-' दी है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि बैंक अगले 12-18 महीनों में अपनी मजबूत बाजार स्थिति और मार्केट कैपिटलाइजेशन को बनाए रखेगा.
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने JSW Steel की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) को Ba2 से बढ़ाकर Ba1 कर दिया है. वहीं मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड और पेरियामा होल्डिंग्स एलएलसी पर रेटिंग आउटलुक को 'पॉजिटिव' से बदलकर 'स्टेबल' कर दिया है.
हाल ही में लिस्टेड Star Health ने बैंक के ग्राहकों को अपने हेल्थ इंश्योरेंस सॉल्यूशंस के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए IDFC FIRST Bank के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Bank of Baroda ने कहा है कि वह लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 5000 करोड़ रुपये जुटाएगा. निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और 5000 करोड़ रुपये के अफोर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंसिंग के लिए लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
NSE पर F&O के तहत आज के कारोबार में 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में कारोबार नहीं होगा, उनमें Delta Corp और Sun TV Network शामिल हैं.
सोमवार यानी 27 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 1278.42 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 1184.47 करोड़ का निवेश किया.
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 116 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. ज बकि अमेरिकी क्रूड भी 111 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.183 फीसदी के लेवल पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.44 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 फ्लैट दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी और हैंगसेंग में 0.97 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.76 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी भी फ्लैट ट्रेड कर रहा है. शंघाई कंपोजिट 0.51 फीसदी कमजोर हुआ है.
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 62 अंकों की कमजोरी रही और यह 31,438.26 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.3 फीसदी गिरावट रही और यह 3,900.11 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.7 फीसदी टूटकर 11,524.55 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार के लिए सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं. महंगाई के चलते स्लोडाउन की आशंका है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट