Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18600 के पार चला गया है. आज कारोबार के शुरू में शेयर बाजार कमजोर होकर खुले थे, लेकिन गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत से बाजार सेंटीमेंट बेहतर हुए. कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली रही है. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी और 1 फीसदी के करीब तेजी रही. मेटल, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए.
फिलहाल सेंसेक्स में 160 अंकों की तेजी है और यह 62,571 के लेवपल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 49 अंक बढ़कर 18609 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, INDUSINDBK, LT, ICICIBANK, INFY, SBIN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, TCS, KOTAKBANK, WIPRO, BAJFINANCE, DRREDDY शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Axis Bank का शेयर आज लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है. वीकली एक्सपायरी के दिन के इंट्रा-डे बैंक के शेयर ने 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 939 रुपये का भाव टच किया जो अबतक का रिकॉर्ड हाई है.
एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का शेयर आज यानी 8 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया है. ट्रेडिंग शुरू होते ही शेयर ने निवेशकों को कमाई कराई है. कंपनी Dharmaj Crop Guard का शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 12 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 227 रुपये था, जबकि यह 266 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं कारोबार में शेयर 278 रुपये पर पहुंच गया. यानी हर शेयर पर 41 रुपये या 17 फीसदी का मुनाफा हुआ है.
ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.449 फीसदी पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty और शंघाई कंपोजिट तकरीबन फ्लैट है. निक्केई 225 में 0.74 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी और हैगंसेंग में 2.30 फीसदी मजबूती है. ताइवान वेटेड में 0.54 फीसदी और कोस्पी में 0.55 फीसदी कमजोरी है.
HCLTech ने महत्वपूर्ण 5G एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस डिलीवर करने के लिए Intel और Mavenir के साथ हाथ मिलाया है.
कंपनी ने क्रावेटेक्स ब्रांड्स का 100 फीसदी अधिग्रहण पूरा किया. Cravatex FILA और Proline सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत फुटवियर, परिधान और सहायक उपकरण के आयात, व्यापार, सेलिंग मार्केटिंग, विज्ञापन, खुदरा बिक्री और वितरण के व्यवसाय में लगा हुआ है.
आईटी प्रमुख Tech Mahindra ने वैश्विक स्तर पर क्लाउड-संचालित उद्यमों के लिए बिजनेस वैल्यू को अधिकतम करने के लिए क्लाउड ब्लेजटेक, एक एकीकृत, सेक्टर-एग्नोस्टिक प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की है. उद्यमों के लिए डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए संगठन क्लाउड सेवाओं और हाइपरस्केलर रिलेशनशिप में निवेश करना जारी रखेगा.
प्राइमरी मार्केट से 251 करोड़ रुपये जुटाने के बाद एग्रोकेमिकल कंपनी गुरुवार को शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत करेगी. इसके आईपीओ को 35.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ 28-30 नवंबर के बीच खुला था और 216-237 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी Infosys ने 9,300 करोड़ रुपये के अपने चौथे शेयर बायबैक की शुरुआत की. बायबैक ओपेन मार्केट रूट के माध्यम से 5 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर की कीमत 1,850 रुपये से अधिक नहीं होगी. कंपनी बायबैक के लिए निर्धारित अधिकतम राशि का कम से कम 50 फीसदी यानी 4,650 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी.
Inox Wind ने 0.01 फीसदी नॉन-कन्वर्टिबल, नॉन-कम्युलेटिव, पार्टिसिपेटिंग 10 रुपये के रीडीमेबल प्रीफरेंस शेयरों को निजी प्लेसमेंट के आधार पर आइनॉक्स लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड, अंतिम होल्डिंग कंपनी, को 600 करोड़ रुपये के कैश कंसिडरेशन के लिए आवंटित किया. . कंपनी ने गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स को अग्रिम के रूप में 623 करोड़ रुपये चुकाए हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट