Stock Market Update Today: आज के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड हाई टच किया. कारोबार में निफ्टी 18604 के पार गया तो सेंसेक्स ने 62701 का हाई बनाया. बाद में कुछ अंकों की गिरावट रही, लेकिन बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी भी 18550 के पार बंद हुआ. आज ऑटो शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है तो मेटल इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुआ है. आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
फिलहाल सेंसेक्स में 211 अंकों की तेजी रही है और यह 62,505 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 41 अंक बढ़कर 18554 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, ASIANPAINT, ICICIBANK, AXISBANK, INDUSINDBK, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, HDFCBANK, Airtel, HCL Tech, HDFC, Infosys शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
फिच रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि उच्च ब्याज दरों के बावजूद चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत में बैंक क्रेडिट में मजबूत ग्रोथ जारी रहेगी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि लोन में मजबूत ग्रोथ से बैंकों का मुनाफा और खासतौर से शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ना चाहिए.
इस साल के उतार चढ़ाव में जून 2022 में शेयर बाजार में खासा करेक्शन देखने को मिला था. 17 जून 2022 को निफ्टी 15183 के लेवल तक कमजोर हुआ था. जबकि सेंसेक्स में 50921 के लेवल तक गिरावट आई. आज निफ्टी 18604 और सेंसेक्स 62687 के लेवल तक पहुंच गया.
शेयर बाजार ने रिकॉर्ड हाई टच किया है. आज यानी 28 नवंबर को निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई 18604 का लेवल पार कर लिया. सेंसेक्स ने भी आज 62686.84 का रिकॉर्ड हाई टच किया. बता दें कि इसके पहले 17 अक्टूबर 2021 को निफ्टी ने 18604 का लेवल टच किया था. जबकि 19 अक्टूबर 2021 को सेंसेक्स ने 62245 का लेवल टच किया था.
IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने के लिए डोमेस्टिक मार्केट में 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और इंटरनेशनल मार्केट में 1745 डॉलर के भाव पर सपोर्ट है. इसके नीचे सोने को 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1730 डॉलर पर सपोर्ट दिख रहा है. वहीं सोने को डोमेस्टिक मार्केट में 52800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1765 डॉलर के भाव पर रेजिस्टेंस है. इसके पार जाने पर 53200 रुपये या 1780 डॉलर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है. सोना इस हफ्ते 52800 से 53200 का लेवल घरेलू बाजार में दिखा सकता है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में 1780 डॉलर का भाव छू सकता है.
आज के कारोबार में सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है. सोना आज सुबह 10 बजे MCX पर 102 रुपये कमजोर होकर 52442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी में भी गिरावट है और यह 266 रुपये कमजोर होकर 61410 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड Dharmaj Crop Guard का आईपीओ आज यानी 28 नवंबर को खुल गया है. इस आईपीओ में 30 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. आईपीओ के लिए 216-237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज ने इसमें सब्सक्राइब रेटिंग दी है.
मुथूट फाइनेंस एनसीडी के माध्यम से 300 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी प्रत्येक 1,000 रुपये के अंकित मूल्य के सिक्योर्ड रीडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 300 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह इश्यू 75 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के साथ है.
सीमेंट कंपनी ने अपनी सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता में 2 मिलियन टन प्रति वर्ष की बढ़ोतरी की है, क्योंकि इसकी सहायक कंपनी Jaykaycem (Central) ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई स्थापित सीमेंट निर्माण सुविधाओं में सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता सफलतापूर्वक शुरू कर दी है.
वाटर टेक्नोलॉजी मल्टीनेशनल कंपनी Va Tech Wabag ने अनलिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. 5 साल और 3 महीने की अवधि वाले NCD को 12 महीने की अवधि में ADB द्वारा सब्सक्राइब किया जाएगा. यह एडीबी का भारत में जल क्षेत्र की किसी कंपनी में पहला निवेश होगा.
कंपनी ने 1 दिसंबर, 2022 से प्रभावी अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कीमतों में बढ़ोतरी 1500 रुपये तक होगी. इससे कंपनी को किसी भी कास्ट इंपैक्ट को दूर करने और मार्जिन में सुधार करने में मदद मिलेगी.
ब्यूटी एंड फैशन ई-कॉमर्स फर्म Nykaa ने अपने पिंक फ्राइडे सेल के पहले दिन ग्रॉस मर्केनडाइज वैल्यू में 75 फीसदी और रेवेन्यू में 12 गुना ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने कहा कि उसने 21 नवंबर से शुरू हुई बिक्री के पहले दिन प्रति मिनट 400 से अधिक ऑर्डर दर्ज किए.
बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने Paytm पेमेंट सर्विसेज द्वारा ऑनलाइन व्यापारियों के ऑनबोर्डिंग पर रोक लगा दी है. कंपनी ने कहा कि इसका उसके बिजनेस पर कोई मैअेरियल इंपैक्ट नहीं पड़ेगा. RBI ने पेमेट एग्रीगेटर सर्विसेज के कारोबार को Paytm पेमेंट सर्विसेज में ट्रांसफर करने के उसके आवेदन को खारिज कर दिया था.
Bajaj Finance ने प्राइमरी और सेकंडरी ट्रांजेक्शन के माध्यम से Snapwork Technologies में 40 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है. कंपनी इस अधिग्रहण के जरिए टेक्नोलॉजी रोडमैप को मजबूत करना चाहती है, जो दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा.। अधिग्रहण की लागत 93 करोड़ रुपये है.
क्रूड इस साल के हाई से करीब 41 फीसदी टूट चुका है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में इस साल के हाई 139 डॉलर से घटकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. लेकिन तेल कंपनियों ने आज 28 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये का बिक रहा है.
ब्रेंट क्रूड में लगातार कमजोरी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के साथ 82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.653 फीसदी पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.38 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 भी 0.62 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी और हैंगसेंग में 1.92 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड भी 1.21 फीसदी कमजोर हुआ है. कोस्पी में 0.96 फीसदी तो शंघाई कंपोजिट में 1 फीसदी के करीब गिरावट दिख रही है.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow में 153 अंकों की तेजी रही और यह 34,347 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.03 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,026.12 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.52 फीसदी गिरावट रही और यह 11,226.36 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट