Stock Market Live News Today | The Financial Express

Stock Market: बैंक शेयरों में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्‍स 909 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17832 पर; टॉप गेनर्स में Titan, SBI, HDFC

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 909 अंकों की बढ़त रही है और यह 60,842 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 222 अंक बढ़त के साथ 17,832 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market: बैंक शेयरों में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्‍स 909 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17832 पर; टॉप गेनर्स में Titan, SBI, HDFC
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली है.

Stock Market Update: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी रही है. सेंसेक्‍स 900 अंकों से ज्‍यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. जबकि मेटल और फार्मा में बिकवाली रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 909 अंकों की बढ़त रही है और यह 60,842 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 222 अंक बढ़त के साथ 17,832 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 3 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, BAJFINANCE, HDFCBANK, SBI, HDFC, INDUSINDBK, M&M, Airtel शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Wipro, HCL Tech, TECHM शामिल हैं.

Live Updates
15:22 (IST) 3 Feb 2023
अडानी ग्रुप का आकलन: मूडीज

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर मूल्य में आई बड़ी गिरावट के मद्देनजर इन कंपनियों के पास कैश की स्थिति समेत उनकी वित्तीय मजबूती या जुझारू क्षमता का आकलन कर रही है. मूडीज ने कहा कि इन प्रतिकूल घटनाक्रमों की वजह से समूह की निवेश या अगले एक-दो साल में परिपक्व हो रहे डेट के पुनर्वित्त के लिए पूंजी जुटाने की क्षमता घटेगी.

15:20 (IST) 3 Feb 2023
इंडिया सीमेंट्स को 133 करोड़ का मुनाफा

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 133.29 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ. कंपनी को इसकी अनुषंगी स्प्रिंगवे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (एसएमपीएल) की बिक्री से लाभ में मदद मिली. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

13:56 (IST) 3 Feb 2023
Titan पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने Titan के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2940 रुपये का लक्ष्‍य रखा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan Company में निवेश की सलाह दी है और 3070 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Titan में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3000 रुपये रखा है.

13:56 (IST) 3 Feb 2023
Titan Company में तेजी

टाटा ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. लाइफ स्‍टाइल सेग्‍मेंट की कंपनी का शेयर आज करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 2432 रुपये पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह‍ 2308 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को तिमाही नतीजे जारी किए हैं. तमाम चुनौतियों के बीच कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं.

11:04 (IST) 3 Feb 2023
अडानी ग्रुप: किस शेयर में कितनी गिरावट

Adani Total Gas में आज लोअर सर्किट लगा है. Adani Power Ltd में आज 5 फीसदी लोअर सर्किट लगा है. Adani Enterprises में आज 35 फीसदी गिरावट है. Adani Green Energy में आज 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. Adani Ports and Special Economic Zone में आज 7 फीसदी गिरावट है. Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. NDTV में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.

11:03 (IST) 3 Feb 2023
अडानी एंटरप्राइजेज पर Dow Jones

वहीं Dow Jones ने अडानी एंटरप्राइजेज को अपने सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability Indices) से बाहर करने का एलान किया है. एस एंड पी डाओ जोन्स इंडीसेज ने एक नोट में कहा है कि मीडिया और स्टेकहोल्डर एनालिसिस में अडानी एंटरप्राइजेज पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाए जाने के बाद उसे इंडेक्स से बाहर करने का फैसला किया गया है.

11:03 (IST) 3 Feb 2023
Adani Enterprises 35% टूटा

Adani Enterprises में आज 35 फीसदी गिरावट है और यह टूटकर 101772 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 4190 रुपये से करीब 75 फीसदी कमजोर हो चुका है.

11:02 (IST) 3 Feb 2023
MCX India, Dalmia Bharat के नतीजे कल

4 फरवरी को MCX India, Dalmia Bharat, Affle (India), Apex Frozen Foods, Atul Auto, Birla Corporation, Finolex Industries, India Pesticides, Relaxo Footwears, Rossari Biotech के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं.

11:02 (IST) 3 Feb 2023
State Bank of India, ITC के नतीजे आज

आज यानी 3 फरवरी को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और ITC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा Divis Labs, Bank of Baroda, Tata Power, One 97 Communications (Paytm), Marico, Mahindra & Mahindra Financial Services, Manappuram, Aarti Industries, Emami, Engineers India, India Cements, JK Tyre, Jubilant Pharmova और Shipping Corporation of Indiaके भी नतीजे आज जारी होंगे.

11:02 (IST) 3 Feb 2023
Adani Enterprises पर एनएसई अलर्ट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 3 फरवरी से शुरू होने वाले अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे के तहत अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट को विशेष रूप से अडानी समूह के अधिकांश शेयरों में बड़े पैमाने पर स्टॉक रूट के बाद रखा है. इसका मतलब यह होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100% अपफ्रंट मार्जिन की आवश्यकता होगी.

11:01 (IST) 3 Feb 2023
Titan News

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.78 फीसदी घटकर 913 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1004 करोड़ रूपये था. टाइटन की कमाई में कमी आने का सबसे बड़ा कारण हाई इन्फ्लेशन है. महंगाई की वजह से ज्वैलरी की मांग पर असर पड़ा है. रेवेन्‍यू 10,094 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान कुल खर्च बढ़कर 10,454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

09:41 (IST) 3 Feb 2023
Adani Enterprises News

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 3 फरवरी से शुरू होने वाले अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे के तहत अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट को विशेष रूप से अडानी समूह के अधिकांश शेयरों में बड़े पैमाने पर स्टॉक रूट के बाद रखा है. इसका मतलब यह होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100% अपफ्रंट मार्जिन की आवश्यकता होगी.

09:41 (IST) 3 Feb 2023
F&O के तहत NSE पर बैन

आज यानी 3 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Ambuja Cements को रिटेन रखा है. जबकि Adani Ports को शामिल किया है. जिन सिक्‍योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्‍हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.

09:40 (IST) 3 Feb 2023
ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के पार

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. क्रूड भारी गिरावट के बाद कुछ रिकवरी पर सेटल हुआ है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि US क्रूड (WTI) भी 76.06 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.5 फीसदी पर है.

09:40 (IST) 3 Feb 2023
FII और DII डाटा

गुरूवार यानी 2 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 2 फरवरी को FII ने बाजार से 3065.35 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 2 फरवरी को 2371.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

09:40 (IST) 3 Feb 2023
अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. Dow Jones में 39.02 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट रही है और यह 34,053.94 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 60.55 अंकों या 1.47 फीसदी की बढ़त रही है और यह 4,179.76 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 384.50 अंकों या 3.25 फीसदी की बढ़त रही और यह 12,200.82 के लेवल पर बंद हुआ.

First published on: 03-02-2023 at 09:37 IST

TRENDING NOW

Business News