Stock Market Live News Today | The Financial Express

Share Market: बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 774 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17892 पर, SBI-HDFC Bank टॉप लूजर्स

Stock Market News: आज के कारोबार में बैंक शेयरों में जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्‍स 2.4 फीसदी टूट गया है.

Share Market: बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 774 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17892 पर, SBI-HDFC Bank टॉप लूजर्स
Stock Market: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्‍स इंट्राडे में 800 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17850 के नीचे चला गया था. आज बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा सेक्‍टर में जोरदार सेलआफ दिख रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 774 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,205 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 226 अंक टूटकर 17892 के लेवल पर बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्‍स 60081 तक और निफ्टी 17846 के लेवल तक कमजोर हुआ था

बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेंड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ घट गया. मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,39,922.47 करोड़ था. जबकि यह आज घटकर 2,76,65,562.72 के नीचे आ गया था. इंट्राडे में इसमें और गिरावट आई थी. इस लिहाज से निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ का झटका लगा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HUL, Maruti, Tata Steel, NTPC, SUNPHARMA, ITC, Airtel शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, INDUSINDBK, HDFCBANK, AXISBANK, HDFC, TECHM, ICICIBANK, LT शामिल हैं.

Live Updates

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

14:26 (IST) 25 Jan 2023
अरविंद लिमिटेड का मुनाफा घटा

कपड़ा बनाने वाली कंपनी अरविंद लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 11.62 फीसदी घटकर 87 करोड़ रुपये रह गया. अरविंद लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 98.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान उसकी परिचालन आय भी घटकर 1,979.79 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले समान अवधि में यह 2,270.07 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च भी 2,134.54 करोड़ रुपये से घटकर 1,899.7 करोड़ रुपये रह गया.

13:14 (IST) 25 Jan 2023
निवेशकों को 4 लाख करोड़ का झटका

बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप इंट्राडे में करीब 4 लाख करोड़ घट गया. मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,39,922.47 करोड़ था. जबकि यह आज घटकर 2,76,65,562.72 के करीब दिख रहा है. इंट्राडे में इसमें और गिरावट आई थी. इस लिहाज से निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ का झटका लगा है.

13:14 (IST) 25 Jan 2023
बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड

आज के कारोबार में बैंक शेयरों में जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्‍स 2.32 फीसदी टूट गया है. जबकि फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी के करीब कमजोरी है. निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्‍स करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्‍स में 2 फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी है.

11:48 (IST) 25 Jan 2023
Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Maruti Suzuki के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 10500 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 8699 रुपये के लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने Maruti Suzuki में ADD रेटिंग दी है और 10766 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 8698 रुपये के लिहाज से 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

11:25 (IST) 25 Jan 2023
Maruti Suzuki के शेयर में तेजी

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिल रही है. जब शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है, Maruti अभी सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है. शेयर आज 8799 रुपये पर पहुंच गया जो मंगलवार को 8699 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने कल 24 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे.

09:51 (IST) 25 Jan 2023
Nazara Technologies Results

रेवेन्‍यू और अदर इनकम बढ़ने से गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म Nazara Technologies का तीसरी तिमाही का मुनाफा 76 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट आई है. परिचालन से रेवेन्‍यू 69.4 फीसदी बढ़कर 315 करोड़ रहा. मार्जिन 6 अंक घटकर 9.6 फीसदी रहा है.

09:51 (IST) 25 Jan 2023
TVS Motor Company Results

TVS Motor Company का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 353 करोड़ रुपये हो गया . रेवेन्‍यू 15 फीसदी और परिचालन आय 16 फीसदी बढ़ गई है. दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता ने उच्च इनपुट लागत के बावजूद दिसंबर FY23 तिमाही के लिए 352.8 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन मुनाफा कमाया और इसमें सालाना बेसिस पर 22 फीसदी ग्रोथ रही है.

09:50 (IST) 25 Jan 2023
Rail Vikas Nigam News

रेल विकास निगम को दक्षिण रेलवे से 38.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को दक्षिण रेलवे में चेन्नई डिवीजन के अरक्कोणम जंक्शन-नागरी खंड में दोहरी एमएसडीएसी, ईआई/ओसी इंटरफेस और ब्लॉक अनुकूलन के साथ स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के प्रावधान के लिए लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है. परियोजना की लागत 38.4 करोड़ रुपये है.

09:50 (IST) 25 Jan 2023
Barbeque-Nation Hospitality News

अनुराग मित्तल ने बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह 7 फरवरी, 2023 से मुख्य वित्तीय अधिकारी नहीं रहेंगे. कंपनी 7 फरवरी को अपनी तिमाही आय स्कोरकार्ड जारी करेगी.

09:50 (IST) 25 Jan 2023
Cipla News

Cipla के निदेशक मंडल की बैठक दिसंबर को समाप्त तिमाही और 9 महीने की कमाई पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए होगी. दवा निर्माता कुछ हाई-मार्जिन वाले उत्पादों के लॉन्च के बीच अमेरिकी बाजार में बेहतर प्रदर्शन के दम पर राजस्व में मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकता है. मजबूत बिक्री की वजह से मुनाफा डबल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है.

09:49 (IST) 25 Jan 2023
आज आएंगे Tata Motors के नतीजे

आज शेयर बाजार की निगाहें Tata Motors पर रहेंगी. आज यानी 25 जनवरी को कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा Bajaj Auto, Dr Reddy's Lab, Cipla, Amara Raja Batteries, Arvind, Ceat, Chennai Petroleum Corporation, Dixon Technologies, DLF, Embassy Office Parks REIT, Equitas Holdings, Go Fashion, Indraprastha Gas, Indian Bank, Jyothy Labs, Olectra Greentech, Patanjali Foods, Tata Elxsi, TeamLease Services, Torrent Pharmaceuticals और VIP Industries के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.

09:43 (IST) 25 Jan 2023
2023-24 में सुस्‍त रहेगी ग्रोथ: मूडीज

मूडीज इन्वेस्टर्स के अनुसार 2023-24 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) घटकर 5.6 फीसदी रह सकती है. हालांकि यह अभी भी जी -20 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी. मूडीज के अनुमान रियल ग्रोथ फोरकास्‍ट अभी भी पूरे जी -20 में सबसे बेहतर है. हमें लगता है कि संभावित ग्रोथ को लगभग 6 फीसदी बनाए रखा जा सकता है.

09:43 (IST) 25 Jan 2023
रुपये में गिरावट

रुपये में हल्‍की गिरावट देखने को मिली है. यह मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 81.72 के लेवल पर सेटल हुआ. पिछले सेशन में यह 81.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

09:42 (IST) 25 Jan 2023
FII और DII डाटा

मंगलवार यानी 24 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 24 जनवरी को FII ने बाजार से 760.51करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 24 जनवरी को 1144.75 करोड़ के शेयर खरीदे.

09:42 (IST) 25 Jan 2023
क्रूड गिरकर 86 डॉलर पर

ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड में 2.3 फीसदी गिरावट देखने को मिली और यह 86.13 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हआ. US क्रूड भी 1.8 फीसदी फिसलकर 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

09:42 (IST) 25 Jan 2023
एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty करीब 0.30 फीसदी कमजोर हुआ है. निक्‍केई 225 में 0.11 फीसदी, स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.68 फीसदी और हैंगसेंग में 1.79 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्‍पी में 1.32 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.75 फीसदी बढ़त है.

09:42 (IST) 25 Jan 2023
Dow Jones 104 अंक बढ़कर बंद

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones में 104.4 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 33,733.96 केलेवल पर बंद हुआ. S&P 500 में 2.86 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,016.95 के लेवल पर बंद हुआर. जबकि Nasdaq Composite में 30.14 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,334.27 के लेवल पर बंद हुआ. मंगलवार को अर्निंग सीजन भी मिला जुला रहा है.

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

First published on: 25-01-2023 at 09:11 IST

TRENDING NOW

Business News