Stock Market Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई. लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में आ गए. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 250 अंक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 18150 के नीचे बंद हुआ. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी थी, जबकि निफ्टी 18300 के पार निकल गया था. फिलहाल सेंसेक्स में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 60826 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18127 के लेवल पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में बैंक, ऑटो, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में अच्छी बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. ऑटो, रियल्टी और मेटल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए. आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. जबकि अन्य सेक्टर पर दबाव देखने को मिला.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुआ, जबकि 6 लाल निशान में. आज के टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, M&M, TATAMOTORS, INDUSINDBK, LT, TATASTEEL, AXISBANK, NTPC, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में Infosys, KOTAKBANK, SUNPHARMA, BHARTIARTL शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
बाजार अपनी बढ़त गंवाकर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स में 115 अंकों की गिरारवट है और यह 60952 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 36 अंक टूटकर 18164 के लेवल पर है.
पीरामल रियल्टी अपनी चार आवासीय परियोजनाओं में अगले दो साल में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को 60 लाख वर्गफुट के क्षेत्र की आपूर्ति करना है. कंपनी का कहना है कि मुलुंड, ठाणे, महालक्ष्मी और भायखला में चार आवासीय परियोजनाओं में चरणबद्ध तरीके से 1.3 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र का विकास किया जा रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में शेयर 2605 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 2585 रुपये पर बंद हुआ था. असल में RIL के रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) का कुल 2850 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है.
शराब बनाने वाली लीडिंग कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) की शेयर बाजार में कमजोर एंट्री हुई है. कंपनी Sula Vineyards का शेयर बीएसई पर 358 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 357 रुपये था. यानी लिस्टिंग गेंस 1 फीसदी से भी कम रहा है.
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में 2.13 लाख शेयर (0.6%) खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 242.56 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं. उनके पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 3.34% हिस्सेदारी या 11.86 लाख शेयर थे.
भारत की सबसे बड़ी वाइन बनाने वाली कंपनी आज यानी 22 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. आईपीओ में शेयर का अपर प्राइस बैंड 357 रुपये था.
अडानी ग्रुप की फोटोवोल्टिक मैन्युफैक्चकरंग एंड रिसर्च आर्मअडानी सोलर ने अपनी मुंद्रा सुविधा में बड़े आकार के मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन पिंड लॉन्च किए हैं. मोनोक्रिस्टलाइन सिल्लियां 21% से 24% तक की दक्षता के साथ सिलिकॉन आधारित पीवी मॉड्यूल से नवीकरणीय बिजली का उत्पादन करने के लिए स्वदेशीकरण को बढ़ावा देंगी.
मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने कंपनी में 58.85 लाख शेयर (1.7%) खुले बाजार में 679.2 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं. हिस्सेदारी की बिक्री 400 करोड़ रुपये की थी.
भारत फोर्ज ने कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए ग्रीन स्टील का उपयोग कर फोर्जिंग की सप्लाई शुरू की. कंपनी ने कल्याणी ग्रुप के एक भाग सारलोहा एडवांस्ड मैटेरियल्स द्वारा निर्मित और आपूर्ति किए गए ग्रीन स्टील का उपयोग करने वाले फोर्जिंग की आपूर्ति शुरू कर दी है. यह कार्बन फुटप्रिंट कम करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
मुकेश अंबानी की रिलनायंस इंडस्ट्रीज भारत में 2,850 करोड़ रुपये में जर्मन फर्म मेट्रो एजी के होलसेल ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी. रिलांयस इंडस्ट्रीज भारत के विशाल रिटेल सेक्टर में अपनी प्रेजेंस को और मजबूत करना चाहती है.
निजी क्षेत्र के बैंक Bandhan Bank को एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी से 8,897 करोड़ रुपये के बट्टे खाते वाले पोर्टफोलियो के लिए सिक्योरिटी रीसिप्ट कंसीडरेशन बेसिस पर 801 करोड़ रुपये की बाइंडिंग बिड प्राप्त हुई है. बैंक ने कहा कि वह स्विस चैलेंज मेथड के तहत बोली लगाएगा. बैंक को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को ग्रुप लोन और एसबीएएल राइट-ऑफ पोर्टफोलियो ट्रांसफर करने के लिए पहले ही बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी मिल चुकी थी.
आज यानी 21 दिसंबर को 3 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें IRCTC, Indiabulls Housing Finance और GNFC शामिल हैं. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
21 दिसंबर यानी बुधवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 21 दिसंबर को FIIs ने 1119.11करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1757.37 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. मंदी का डर है, लेकिन यह सीमित रहने की उम्मीद है. इससे क्रूड की डिमांड बढ़ी है. ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.653 फीसदी पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.57 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.40 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.55 फीसदी और हैंगसेंग में 2.79 फीसदी तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 1.26 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.83 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी की तेजी है.
बुधवार को अमेरिकी बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए. कॉरपोरेट अर्निंग बेहतर रहने की उम्मीद में निवेशकों ने खरीदारी की. बुधवार को Dow Jones में 526.74 अंकों की तेजी रही और यह 33,376.48 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.49 फीसदी बढ़त रही और यह 3,878.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.54 फीसदी की तेजी रही और यह 10,709.37 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट