Stock Market Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17900 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बेहतर अर्निंग सीजन रहने की उम्मीद में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. जबकि आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 168 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,093 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17895 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में IT शेयरों में अच्छी तेजी रही. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि मेटल इंडेक्स में 1.35 फीसदी गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ. जबकि फार्मा और FMCG फ्लैट बंद हुआ.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में और 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, Infosys, HCLTECH, WIPRO, TCS, BAJFINANCE, INDUSINDBK, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, NTPC, HDFC, HUL, M&M< HDFC Bank, RIL, Maruti, ICICI Bank शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना होकर 775 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि एसेट क्वालिटी में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है. बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 325 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में घटकर 4.95 फीसदी पर आ गई. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते यह गिरावट हुई. डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई नवंबर 2022 में 5.85 फीसदी और दिसंबर 2021 में 14.27 फीसदी थी.
आज कारोबार में आईटी सेक्टर स्टॉक Wipro में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 401 रुपये पर पहुंच गया है. इसके पहले शुक्रवार को यह 394 रुपये पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते आईटी कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आ रहे हैं. शेयर में 1 साल में 38 फीसदी कमजोरी आ चुकी है.
निजी सेक्टर के लीडिंग बैंक HDFC Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर इंट्राडे में करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 1621 रुपये पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1601 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे पेश किए थे, जो बाजार को पसंद आ गए हैं. बैंक का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा है तो एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है.
Delhivery ने लॉजिस्टिक्स कंपनी ने एल्गोरिथम टेक का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ, Algorhythm कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है.
Tata Motors ने अपने अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को खत्म करने के लिए फॉर्म 25 फाइल किया है. कंपनी ने अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को समाप्त करने के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (SEC ), यूएसए के साथ फॉर्म 25 दायर किया है. SEC फॉर्म 25 एक कंपनी द्वारा अपनी सिक्योरिटीज को डीलिस्ट करने के लिए दायर किया गया दस्तावेज हैं.
फार्मा कंपनी ने Pfizer Products India से ब्रेस्ट कैंसर की दवा PRIMCYV के ट्रेडमार्क अधिकार हासिल कर लिए हैं. इन अधिकारों के साथ कंपनी भारतीय बाजार में दवा का इस्तेमाल करेगी. मई 2022 से, कंपनी भारत में PRIMCYV ब्रांड नाम के तहत Pfizer Products India के सहयोग से दवा की मार्केटिंग कर रही है.
आज यानी 16 जनवरी को Federal Bank के तिमाही नतीजे आने हैं. शेयर में नतीजों वाले दिन हलचल देखने को मिल सकती है. इसके अलावा Angel One, JSW Ispat Special Products, Tinplate Company of India, Kesoram Industries, Bank of Maharashtra, Shree Ganesh Remedies और Trident Texofab के भी नतीजे आज आएंगे.
नोमुरा होल्डिंग्स इंक ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए एक नोट में कहा कि धीमी ग्रोथ और कीमतों के दबाव के चलते भारत का सेंट्रल बैंक को इस साल अगस्त से उधार लेने की लागत को कम करने के लिए प्रेरित हो सकता है. नोमुरा के अनुसार 2023 की दूसरी छमाही में 75 आधार अंकों की कटौती की जा सकती है. इस साल के अंत तक रेपो रेट 5.75 फीसदी तक कम हो सगकता है. गोल्डमैन सैक्स ने भारत के लिए अपने 2023 आउटलुक में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 25 आधार अंकों की कटौती की भविष्यवाणी की थी.
आज यानी 16 जनवरी 2022 को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
शुक्रवार यानी 13 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) लगातार 16वें सेशन में नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 13 जनवरी को FII ने बाजार से 2422.39 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 13 जनवरी को 1953.40 करोड़ के शेयर खरीदे.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.25 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट दिख रहा है. हैंगसेंग में 0.63 फीसदी और ताइवान वेटेड में भी 0.63 फीसदी बढ़त है. कोस्पी 0.92 फीसदी तो शंघाई कंपोजिट 1.43 फीसदी मजबूत हुआ है.
बेहतर क्वार्टली रिजल्ट के चलते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली. Dow Jones में 112.64 अंकों या 0.33 फीसदी की बढ़त रही और यह 34,302.61 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 15.92 अंक बढ़कर 3,999.09 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 78.05 अंकों की तेजी रही और यह 11,079.16 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट