stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर खुले. हालांकि बाद में बाजार में तेजी आ गई. आज सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा मजबूती रही है. जबकि निफ्टी 17950 के पार बंद हुआ है. आईटी और मेटल् शेयरों में रैली से बाजार को बूस्ट मिला. आज एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 303 अंकों की तेजी रही और यह 60,261.18 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17,957 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि निफ्टी पर FMCG और फार्मा इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं. आज मेटल शेयरों में रैली रही है. इंडेक्स 1.30 फीसदी मजबूत हुआ है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
कारोबार में आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 10 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, Tata Steel, ICICIBANK, Infosys, HUL, TCS, NTPC, Airtel शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, LT, ITC, Tata Motors, Axis bank, Wipro, Reliance Industries शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session) 31 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है. यह सेशन 6 अप्रैल तक चलेगा. सेशन की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सेशन से होगी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी.
आईटी सर्विसेज कंपनी एचसीएल टेक के तिमाही नतीजे शेयर बाजार को पसंद नहीं आए हैं. तभी आज शेयर करीब 2.5 फीसदी टूटकर 1041 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 1072 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफे और रेवेन्यू में ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहा है.
आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 1468 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को तिमाही नतीजों के पहले यह 1481 रुपये पर बंद हुआ था. Infosys का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहा है. वहीं कंपनी ने पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस और मार्जिन गाइडेंस में इजाफा किया है.
कंपनी को 38.97 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसे इस परियोजना के लिए दक्षिण रेलवे से लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है.
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने सिनेमा चेन PVR और आईनॉक्स लीजर के विलय को मंजूरी दे दी है. अगले कुछ दिनों में लिखित आदेश आने की उम्मीद है.
चीन के अलीबाबा ग्रुप ने गुरुवार को Paytm के पैरेंट वन97 कम्युनिकेशंस में 2.95 फीसदी हिस्सेदारी ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए 1,031 करोड़ रुपये में बेची है. बल्क डील के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने कंपनी के 1,92,00,000 शेयर 536.95 रुपये प्रति शेयर पर बेचे. हिस्सेदारी बुधवार के बंद भाव से 7 फीसदी से अधिक की भारी छूट पर बेची गई थी.
शनिवार 14 जनवरी को HDFC Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. वहीं Avenue Supermarts, Infomedia Press, Nouveau Global Ventures, and ZF Steering Gear भी शनिवार को अपने नतीजे जारी करेंगी.
आज यानी 13 जनवरी को आई दिग्गज कंपनी Wipro अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही है. इसके अलावा L&T Finance Holdings, आदित्य बिरला मनी, जस्ट डायल, द अनूप इंजीनियरिंग, च्वॉइस इंटरनेशनल, गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन और रजनीश वेलनेस भी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी.
आज यानी 13 जनवरी को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
गुरूवार यानी 12 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 12 जनवरी को FII ने बाजार से 1662.63 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 12 जनवरी को 2127.65 करोड़ के शेयर खरीदे.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि निक्केई 225 में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. SGX Nifty में 0.10 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी और हैंगसेंग में 0.12 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.74 फीसदी और कोस्पी में 0.82 फीसदी की तेजी है. जबकि शंघाई कंपोजिट भी 0.60 फीसदी बढ़ा है.
गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में सुधार होने से महंगाई में नरमी के संकेत मिल रहे हैं. निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. गुरूवार को Dow Jones में 216.96 अंकों या 0.64 फीसदी की तेजी रही और यह 34,189.97 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 13.56 अंकों की बढ़त रही और यह 3,983.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 69.43 अंकों की बढ़त के साथ 11,001.11 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट