Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा तेजी है. वहीं निफ्टी भी 18600 के पार बंद हुआ है. आज के करोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स मजबूत हुए हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. एफएमसीज और रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा है. मेटल, फार्मा इंडेक्स मजबूत हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 403 अंकों की तेजी रही है और यह 62,533 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक बढ़कर 18608 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJFINANCE, TCS, HCLTECH, M&M, INFY, TECHM, BHARTIARTL शामिल हैं.
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए. ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी क्रूड 74 डॉल प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.596 फीसदी पर है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
वेदांता समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने एक भारतीय सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए जापान की 30 प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ करार किए हैं. इन समझौतों पर जापान की राजधानी टोक्यो में पिछले सप्ताह आयोजित वेदांता-एवनस्ट्रेट बिजनेस पार्टनर्स समिट-2022 के दौरान हस्ताक्षर किए गए. इस सम्मेलन में दुनियाभर की 100 कंपनियों के 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स वाहन विनिर्माण की बढ़ती लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए जनवरी से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह कहा. कंपनी के मुताबिक हालांकि कीमतों में वृद्धि अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुसार भिन्न होगी लेकिन यह वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी.
यात्री वाहनों की थोक बिक्री में तेजी आने लगी है. देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2,76,231 यूनिट पर पहुंच गई है. व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. SIAM का कहना है कि उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों और कारों दोनों की मजबूत मांग के चलते यह ग्रोथ देखी गई है.
इस्पात मंत्रालय विशिष्ट इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI) के तहत चुनी गई कंपनियों के साथ जल्द समझौते करेगा. जिसके बाद कंपनियों के निवेश प्रस्ताव आगे की प्रक्रिया में जाएंगे. इस्पात मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योजना में चयन के बाद कंपनियों को मंजूरी पत्र भेजे जा चुके हैं.
पुणे बेस्ड ड्रोन स्टार्ट अप कंपनी Droneacharya Aerial Innovations के अनलिस्टेंड शेयरों का ग्रे मार्केट में जमकर क्रेज है. Droneacharya Aerial का आईपीओ आज यानी 13 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और इसमें 15 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. यह एक एसएमई आईपीओ है. Droneacharya Aerial का अनलिस्टेंड शेयर अभी ग्रे मार्केट में 120 फीसदी के प्रीमियम पर है.
ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) का आईपीओ आज यानी 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 15 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. इश्यू का साइज 552 करोड़ रुपये है, जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
GR Infraprojects ने जीआर हाईवे इन्वेस्टमेंट मैनेजर की पूरी हिस्सेदारी बेची है. कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी जीआर हाईवे इन्वेस्टमेंट मैनेजर (GHIMPL) में रखे जा रहे पूरे शेयरों के ट्रांसफर के लिए लोकेश बिल्डर्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट में प्रवेश किया है. इसके बाद, GHIMPL कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रहेगी. लेनदेन की लागत 15 करोड़ रुपये है.
बायोकॉन ने पीटर बैंस को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. फार्मा कंपनी ने पीटर बैंस को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है. एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में पीटर बैंस की नियुक्ति 12 दिसंबर, 2022 से शुरू होगी और 2026 में आयोजित होने वाली प्रस्तावित 48वीं सालाना आम बैठक तक होगी. यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है.
लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों को बेचने वाली रियल्टी फर्म के प्रमोटर्स ने एडीआईए सहित संस्थागत निवेशकों को कंपनी में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए 3,547 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह कदम 25 प्रतिशत के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड को पाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
KEC International को 1,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर EPC प्रमुख को अपने विभिन्न बिजनेस में ये ऑर्डर मिले हैं. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस ने भारत, सार्क, मध्य पूर्व और अमेरिका में टीएंडडी परियोजनाओं के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं, जबकि व्यवसाय को डाटा सेंटर बनाने और भारत में हाइड्रोकार्बन सेग्मेंट में बुनियादी कार्यों के लिए ऑर्डर मिले हैं.
निजी क्षेत्र के लेंडर ICICI Bank ने कहा है कि उसने बिजनेस ग्रोथ को फंड देने के लिए बांड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बांड 7 साल के अंत में रीडीमेबल हैं.
टाटा मोटर्स को आईपीओ रूट के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश के आंशिक विनिवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स मैन्युफैक्चरर को उपयुक्त समय पर आईपीओ रूट के जरिए सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज में अपने निवेश के आंशिक विनिवेश की संभावना का पता लगाने के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. कंपनी आईपीओ से संबंधित सभी मैटेरियल डेवलपमेंट की और घोषणाएं करेगी.
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 74 डॉल प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.596 फीसदी पर है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.19 फीसदी और निक्केई 225 में 0.37 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.93 फीसदी और हैंगसेंग में 0.70 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटड 0.11 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी और शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट है.
सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. Dow Jones में 529 अंकों की तेजी रही और यह 34,005.04 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.43 फीसदी तेजी रही और यह 3,990.56 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.26 फीसदी बढ़त रही और यह 11,143.74 के लेवल पर बंद हुआ. निवेशकों की नजर अब नवंबर के इनफ्लेशन डाटा पर है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट