Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. हालांकि बाजार अपनी गिरावट कम करने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 17050 के पार बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 85 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,975.99 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 33 अंक टूटकर 17090 के स्तर पर बंद हुआ है. आज आटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.26 फीसदी और 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. अन्य इंडेक्स में भी बढ़त रही है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर कमजोर बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TITAN, WIPRO, TECHM, INFY, MARUTI, ASIANPAINT और SBIN शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, NTPC और TATASTEEL शामिल हैं.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Campus Activewear IPO: जूते बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Campus Activewear के IPO में अगर पैसा लगाया था, तो आपको शेयर अलॉट होने का इंतजार होगा. इस इश्यू को को करीब 52 गुना सब्सक्रिप्सन मिला था. ऐसे में शेयर के प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद भी बढ़ गई है. फिलहाल 4 मई यानी बुधवार को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा. पैसा लगाने वाले निवेशक इसके रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट या BSE की वेबसाइट से यह चेक कर सकते हैं कि वे सफल हुए या नहीं. 9 मई को Campus Activewear के शेयर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में रिड्यूस रेटिंग दी है, यानी पोर्टफोलियो से शेयर घटाने की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 478 रुपये रखा है, जबकि शेयर शुक्रवार को 509 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर पर Neutral रेटिंग दी है. शेयर के लिए टारगेट 540 रुपये का दिया है जो करंट प्राइस से 6 फीसदी ज्यादा है.
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 3 फीसदी कमजोर होकर 494 रुपये के भाव पर आ गया है. यह 1 साल के लो 477 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. इस साल की बात करें तो शेयर पर दबाव रहा है और यह 31 फीसदी कमजोर हो चुका है. ब्रोकरेज हाउस नतीजों के बाद मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 10,000 रुपये का टारगेट रखा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Maruti Suzuki के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 10250 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस UBS ने 10,000 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस Citi ने 10700 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
Maruti Suzuki के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 7544 रुपये के भाव तक आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 7718 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है. कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर करोड़ रुपये रहा है. हालांकि चिप की कमी के चलते वॉल्यूम कुछ कमजोर रहा.
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO आज यानी 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगा. रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. फिलहाल इश्यू खुलने के पहले ग्रे मार्केट में शेयर का भाव बढ़ रहा है. LIC के IPO का ग्रे मार्केट में भाव यानी GMP 90 रुपये पहुंच गया है. यानी अपर प्राइस बैंड के लिहाज से देखें तो अभी जो संकेत हैं, उस हिसाब से इसकी लिस्टिंग 10 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.
IndusInd Bank का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 55.4 फीसदी बढ़कर 1361.4 करोड़ रुपये रहा है. प्रोविजंस में 21.5 फीसदी कमी और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. Q4 में शुद्ध ब्याज आय 12.7 फीसदी सालाना बढ़कर 3,985.16 करोड़ रुपये हो गई.
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki India का कंसो मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में 51.14 फीसदी बढ़कर 1875.8 करोड़ रुपये रहा. हालांकि कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 0.1 फीसदी घट गई. घरेलू बिक्री 8 फीसदी कम रही. बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी की आय मार्च तिमाही में 26,749.2 करोड़ रुपये रही. पिछली तिमाही कंपनी ने 68,454 गाड़ियां निर्यात की जो अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है.
मार्च तिमाही में Wipro का मुनाफ सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 3,092.5 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2,974.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी के बोर्ड ने जनवरी में 1 रुपये और मार्च में 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. कंपनी ने कहा है कि इसे ही फाइनल डिविडेंड मान लिया जाए. ऑपरेशंस से कंपनी का कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 20860 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2021-22 में 10 करोड़ डॉलर (765.34 करोड़ रुपये) से अधिक के बकेट में 8 ग्राहक जोड़े हैं.
वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में Yes Bank को 367 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 3,788 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 4,678.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,829.22 करोड़ रुपये हो गई. पूरे साल की बात करें वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 23,053.53 करोड़ रुपये से गिरकर 22,285.98 करोड़ रुपये पर आ गई. बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 15.4 फीसदी से सुधरकर 13.9 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए/बैड लोन 5.9 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर आ गया.
आज यानी 2 मई को देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही है, जिस पर बाजार की नजर रहेगी. इसके अलावा आज Britannia, Alembic Pharma, Adani Wilmar, Castrol India, Devyani International, Dwarikesh Sugar, IDBI Bank, Inox, BM Auto, Jindal Stainless, M&M Financial Services, Saregama India और Shakti Pumps के भी तिमाही नजीजे आएंगे.
बीते हफ्ते शुक्रवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3,648.30 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 3,490.30 करोड़ रुपये निवेश किए.
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 106 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 104 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है और यह 2.938 के लेवल पर आ गया है.
आज के कारोबार में SGX Nifty समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली नजर आ रही है. SGX Nifty में 1.44 फीसदी गिरावट है. जबकि निक्केई 225 में 0.76 फीसदी और कोस्पी में 0.76 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर दिखे हैं. बीते शुक्रवार को Dow में 939 अंकों की गिरावट रही और यह 32,977.21 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 3.63 फीसदी गिरावट रही और यह 4,131.93 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 4.17 फीसदी कमजोरी रही और यह 12,334.64 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq के लिए अप्रैल महीना 2008 के बाद सबसे बुरा साबित हुआ है. निवेशकों की नजर बुधवार को यूएस फेडरल के ओवर मार्केट कमिटी के मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर जारी होने वाले बयान पर है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट