Sensex, Nifty Crash Today: घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स इंट्राडे में 800 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17850 के नीचे चला गया था. आज बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा सेक्टर में जोरदार सेलआफ दिख रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 774 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,205 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 226 अंक टूटकर 17892 के लेवल पर बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 60081 तक और निफ्टी 17846 के लेवल तक कमजोर हुआ था.
निवेशकों को 4 लाख करोड़ का झटका
बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्टेंड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ घट गया. मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,39,922.47 करोड़ था. जबकि यह आज घटकर 2,76,65,562.72 के करीब दिख रहा है. इंट्राडे में इसमें और गिरावट आई थी. इस लिहाज से निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ का झटका लगा है.
Maruti Suzuki: दोगुनी हुई कमाई, शेयर बना सेंसेक्स का टॉप गेनर, ब्रोकरेज ने भी दिखाई हरी झंडी
बाजार में क्यों आई बड़ी गिरावट
Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि जनवरी के एफएंडओ एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों में तेज गिरावट देखी जा रही है. हालांकि कोई ऐसा गिरावट वाला ट्रिगर नहीं है, लेकिन बाजार केंद्रीय बजट से पहले सहमा हुआ दिख रहा है. बाजार पिछले साल के पैटर्न पर ही चल रहा है, क्योंकि 2022 में, निफ्टी ने जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में दोजी कैंडल (जो एक रेंज बाउंड मूव को दिखाता है) देखा, जिसके बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह में तेज गिरावट आई.
हालांकि, तब की बिकवाली एक खरीदारी का अवसर भी लेकर आई थी, क्योंकि बजट के बाद तेज रैली दिखी थी. इस बार भी बजट के बाद बाजार में तेजी की उम्मीद है. तकनीकी रूप से, निफ्टी 17800 के अहम सपोर्ट लेवल के करीब है, और अगर यह इससे नीचे आता है, तो 17625 और 17425 अगले सपोर्ट होंगे. वहीं ऊपर की ओर 18200 के लेवल पर एक रेजिस्टेंस है, जिसके ब्रेक होने पर ही निफ्टी 18500 और 18650 स्तरों की ओर जा सकता है.
बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड
आज के कारोबार में बैंक शेयरों में जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 2.32 फीसदी टूट गया है. जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब कमजोरी है. निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है.
अन्य सेक्टर में भी बिकवाली
आज कारोबार में मेटल और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी कमजोर हुआ है. एफएमसीजी समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में हैं. सिर्फ ऑटा ही फ्लैट है.
टॉप लूजर्स और गेनर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HUL, Maruti, Tata Steel, NTPC, SUNPHARMA, ITC, Airtel शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, INDUSINDBK, HDFCBANK, AXISBANK, HDFC, TECHM, ICICIBANK, LT शामिल हैं.
Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Maruti Suzuki के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 10500 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 8699 रुपये के लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Maruti Suzuki में ADD रेटिंग दी है और 10766 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 8698 रुपये के लिहाज से 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है. जब शेयर बाजार में आज भारी गिरावट रही है, Maruti अभी सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर में रहा है. शेयर आज 8782 रुपये पर पहुंच गया जो मंगलवार को 8699 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने कल 24 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे.