Stock Market Closing News Today | The Financial Express

Stock Market: 1 दिन में 2 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट, TCS-Infosys जैसे IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स 450 अंकों से ज्‍यादा टूटकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के करीब बंद हुआ.

Stock Market: 1 दिन में 2 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट, TCS-Infosys जैसे IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड
Investors Wealth: बाजार की गिरावट में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए.

Stock Market Closing: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स 450 अंकों से ज्‍यादा टूटकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के करीब बंद हुआ. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन कुछ देर में ही सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में आ गए. बाद में फिर बिकवाली आ गई. फिलहाल सेंसेक्‍स में 453 अंकों की गिरावट रही है और यह 59900 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 133 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17859 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार की गिरावट में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा बिकवाली

आज के कारोबार में हर सेक्‍टर में बिकवाली रही है. सिर्फ निफ्टी पर FMCG इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी गिरावट रही. वहीं आईटी इंडेक्‍स में करीब 2 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. फार्मा, ऑटो और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

हैवीवेट शेयरों में बिकवाली का ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं तो 5 हरे निशान में. आज के टॉप लूजर्स में TCS, INDUSINDBK, BAJFINANCE, KOTAKBANK, Infosys, Airtel, Tata Motors, Titan शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में M&M, RIL, ITC, LT शामिल हैं.

Jeff Bezos Wealth: जेफ बेजोस को भारी पड़ा Amazon में छंटनी का एलान, 1 दिन में 5 हजार करोड़ घट गई दौलत

रिलायंस की लोटस चॉकलेट के लिए खुली पेशकश

रिलायंस ग्रुप की 2 कंपनियों रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने लोटस चॉकलेट में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए खुली पेशकश की है. डीएएम कैपिटल ने एक नोटिस में कहा कि दोनों कंपनियां खुले बाजार से 115.50 रुपये प्रति शेयर की तय कीमत पर लोटस चॉकलेट के 33.38 लाख शेयरों का अधिग्रहण करेंगी.

2022-23 के लिए आर्थिक ग्रोथ अनुमान

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय 2022-23 के लिए आर्थिक ग्रोथ का पहला अग्रिम आकलन शुक्रवार शाम को जारी करेगा. इसके तीन हफ्ते बाद, एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के बजट को तैयार करने के लिए किया जाता है.

Star Health: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर में कमाई का मौका, 30% डिस्‍काउंट पर खरीदें, 830 रु जाएगा भाव

मारुति सुजुकी: ग्रैंड विटारा का CNG संस्करण

कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी ग्रैंड विटारा के 2 सीएनजी संस्करण शुक्रवार को बाजार में उतारे हैं. इनकी दिल्ली में शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये और 14.84 लाख रुपये है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि सीएनजी संस्करण 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की ईंधन दक्षता के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियर के साथ आता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-01-2023 at 16:01 IST

TRENDING NOW

Business News