Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली रही है. आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी का आज बाजार ने स्वागत किया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 400 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के पार निकल गया है. आज आईटी, फार्मा और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है. अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्स में 378 अंकों की तेजी रही है और यह 60,664 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 150 अंक बढ़कर 17,872 के लेवल पर बंद हुआ है.
RBI Policy: आरबीआई पॉलिसी का आम आदमी से लेकर बाजार पर क्या होगा असर, कहां बनेंगे निवेश के मौके?
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, RIL, Infosys, WIPRO, HCLTECH, TCS, TATAMOTORS, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, Airtel, Axis Bank, Kotak Bank, HUL, HDFC Bank शामिल हैं. मेटल इंडेक्स निफ्टी पर 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि आईटी और फार्मा इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी मजबूती रही है.
Adani Enterprises 14% तक चढ़ा, अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी तेजी, 3 में लगा अपर सर्किट
अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी
अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार दूसरे दिन रिकवरी देखने को मिली है. लगातार 9 दिन बड़ी बिकवाली देखने के बाद 2 दिनों से ग्रुप शेयरों में तेजी है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर 14 फीसदी तक मजबूत हुआ है. जबकि Adani Power, Adani Wilmar और एनडीटीवी में अपर सर्किट लगा है. Adani Total Gas को छोड़कर सभी ग्रुप शेयरों में बढ़त है. बता दें कि 9 दिनों की लगातार गिरावट में ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप घटकर आधा रह गया था. जिसके बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने के लिए समय से पहले 110 करोड़ डॉलर से ज्यादा रीपेमेंट का फैसला किया.
रेपो रेट 6.5 फीसदी हुआ
रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल मई से अबतक छठीं बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. इसके पहले दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट, 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट, अगस्त 2002 में 50 बेसिस प्वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था.
FY24 में GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी का अनुमान
आरबीआई गवर्नर का कहना है कि FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8 फीसदी संभव है. जबकि FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी रहने की संभावना है. FY23 में महंगाई दर 6.7 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद है. जबकि FY23 की चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर रहने की उम्मीद है.