Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत मजबूत हुई, लेकिन बाद में गिरावट आ गई. सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी भी 18200 के नीचे बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 62006 के लेवल तक मजबूत हुआ था, जबकि निफ्टी के लेवल तक गया था. फिलहाल सेंसेक्स 635 अंक टूटकर 61,067 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 186 अंक टूटकर 18199 के लेवल पर बंद हुआ.
किस सेक्टर के शेयरों में ज्यादा बिकवाली
आज के कारोबार में आईटी (IT Stocks) और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में बिकवाली रही. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 0.40 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 2.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.5 फीसदी और 3 फीसदी टूटा. रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी गिरावट रही.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि 6 में बढ़त रही है. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, HCLTECH, TECHM, TCS, Infosys, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, MARUTI, TATAMOTORS, AXISBANK, BAJFINANCE, SBI हैं.
निवेशकों के डूबे 4.5 लाख करोड़
आज शेयर बाजार की गिरावट में निवेशकों के करीब 4.5 लाख करोड़ डूब गए. मंगलवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था, तब बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपव 2,87,39,958.09 करोड़ था. वहीं आज की क्लोजिंग पर यह 2,82,86,161.92 करोड़ रह गया.
2023: निफ्टी में 14% तेजी की उम्मीद
भारतीय शेयर बाजारों के प्रति निवेशकों का आकर्षण अगले साल भी कायम रहेगा. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में अगले साल करीब 14 फीसदी चढ़ेगा. Nifty 2023 के अंत तक 20,922 अंक पर होगा. 2021 के अंत में निफ्टी 17,400 अंक पर था. ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध और इनफ्लेशन के बावजूद भारतीय शेयरों के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है.
हफ्ते 3 शेयरों की होगी लिस्टिंग
इस हफ्ते के आखिरी 2 ट्रेडिंग डे पर 3 शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है. इनमें Sula Vineyards की लिस्टिंग 22 दिसंबर को, जबकि Abans Holdings और Landmark Cars के शेयर 23 दिसंबर को लिस्ट होंगे. लेकिन इनके आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों का मूड कम से कम लिस्टिंग गेंस को लेकर खराब हो सकता है. असल में इन कंपनियों के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में कोई क्रेज नहीं है.
शेयर बायबैक के बदलेंगे नियम
अब स्टॉक एक्सचेंज के जरिए शेयर बायबैक नहीं हो सकेगा. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के निदेशक मंडल ने कंपनियों की ओर से स्टॉक एक्सचेंज के जरिये की जाने वाली शेयर बायबैक की व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म करने का फैसला किया है. सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.