Stock Market Closing News Today | The Financial Express

Stock Market: IT शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी मजबूत होकर बंद, ये हैं टॉप गेनर्स

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 142 अंकों की बढ़त रही है और यह 60,806.22 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 22 अंक बढ़कर 17,893 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market: IT शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी मजबूत होकर बंद, ये हैं टॉप गेनर्स
Share Market: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बढ़कर बंद हुआ.

Sensex, Nifty Closing: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बढ़कर बंद हुआ. सेंसेक्‍स 150 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17900 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुआ है. वहीं मेटल, फार्मा, ऑटो, रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 142 अंकों की बढ़त रही है और यह 60,806.22 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 22 अंक बढ़कर 17,893 के लेवल पर बंद हुआ है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, INFY, INDUSINDBK, LT, TCS, KOTAKBANK, TECHM, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, TATAMOTORS, SUNPHARMA, AXISBANK, MARUTI, ITC, HDFC शामिल हैं.

Equity Mutual Funds: बाजार में उतार चढ़ाव के बीच SIP ने बनाया रिकॉर्ड, जनवरी में 13856 करोड़ का आया निवेश

SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश

निवेशकों ने जनवरी में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश किया. दिसंबर में SIP के जरिए कुल 13,573.08 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. AMFI के मुताबिक, जनवरी में SIP अकाउंट्स की संख्‍या 6.21 करोड़ हो गई. दिसंबर 2022 में यह 6.12 करोड़ थी. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Buy Adani Stocks: अडानी ग्रुप के ये शेयर दे सकते हैं 57% तक रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर बना निवेश का मौका

इक्विटी फंड में 12,546 करोड़ निवेश

जनवरी 2023 में इक्विटी म्युचुअल फंडों में फ्लो बढ़ा है. AMFI के अनुसार जनवरी 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. यानी इसमें करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Adani Ports पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने Adani Ports में निवेश की सलाह दी है और 840 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है, हालांकि टारगेट प्राइस 860 रुपये से घटाकर 810 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने 800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

Ambuja Cements पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस ने Ambuja Cements में खरीदारी की सलाह दी है. जेएम फाइनेंशियल ने निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 570 रुपये रखा है. करंट प्राइस 363 रुपये के लिहाज से इसमें 57 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने भी Ambuja Cements के शेयर को जोड़ने की सलाह दी है और 15 से 16 फीसदी अपसाइड अनुमान के साथ 434 रुपये का टारगेट दिया है.

अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट

अडानी ग्रुप शेयरों में 2 दिन की रिकवरी के बाद आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप के 1 शेयर को छोड़कर सभी में कमजोरी है. आज कुछ शेयरों में फिर लोअर सर्किट लगा है. Adani Enterprises में 20 फीसदी तक कमजोरी आई है तो अडानी पावर, अडानी गैस, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन, अंबुजा सीमेंट, एसीसीसी, अडानी ट्रांसमिशन में भी बिकवाली है. सिर्फ अडानी विल्‍मर का शेयर 5 फीसदी मजबूत हुआ है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 09-02-2023 at 15:54 IST

TRENDING NOW

Business News