Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में दिखे. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार में आज के लो से जोरदार रिकवरी आ गई. सेंसेक्स निचले स्तरों से 801 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17650 के पार निकलकर बंद हुआ है. बाजार को आईटी और बैंकिंग शेयरों से बूस्ट मिला है. हालांकि आज अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली जारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी रही है और यह 59,500 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 62 अंक चढ़कर 17667 के लेवल पर बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 58699 के लेवल तक कमजोर हुआ था. जबकि निफ्टी भी 17406 के लेवल तक कमजोर हुआ था.
Short Term Investment: 1 महीने के लिए करना है निवेश, ये 4 शेयर दे सकते हैं 16% तक रिटर्न
किस सेक्टर में तेजी, किनमें गिरावट
आज के कारोबार में आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी दिखी है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ हैं. वहीं FMCG, फार्मा और मेटल इंडेक्स में गिरावट रही है. ऑटो और रियल्टी इंडेक्स तकरीबन फ्लैट रहे हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शरेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 13 लाल में. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, HCLTECH, INFY, NTPC, WIPRO, RIL, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, INDUSINDBK, TATASTEEL, HUL, Airtel, Tata Motors, ITC, SBI शामिल हैं.
Adani Group शेयरों में लगी SALE, 60% तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं स्टॉक, क्या करेंगे आप?
पीएनबी का मुनाफा घटा
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर मुनाफा 44 फीसदी गिरकर 629 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने 1,127 रुपये का मुनाफा कमाया था. पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 25,722 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 22,026 करोड़ रुपये थी. एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है.
अडानी, हिंडनबर्ग में वार पलटवार
अडानी ग्रुप ने फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला बताते हुए कहा कि आरोप झूठ के सिवाय कुछ नहीं हैं. अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों के जवाब में कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘‘मिथ्या धारणा बनाने’’ की ‘‘छिपी हुई मंशा’’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी कंपनी को वित्तीय लाभ मिल सके.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के इन आरोपों को खारिज कर दिया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग यूनिट ने कहा कि धोखाधड़ी को ‘राष्ट्रवाद’ या ‘कुछ बढ़ा-चढ़ाकर प्रतिक्रिया’ से ढंका नहीं जा सकता.
Adani Group शेयरों में बिकवाली
आज इंट्राडे में Adani Total Gas में 20 फीसदी तक गिरावट आई है. Adani Wilmar आज 5 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी 20 फीसदी तक कमजोर हुआ. Adani Ports and Special Economic Zon में बढ़त है. जबकि Adani Power में 5 फीसदी गिरावट आई है. Adani Transmission 19 फीसदी टूट गया है तो NDTV में 4 फीसदी कमजोरी है.