Short Term Stock Tips: शेयर बाजार में सेलिंग प्रेशर बना हुआ है. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो यह टिक नहीं पा रही और बिकवाली आ जा रही है. इस साल निवेशकों का पैसा लगाजार बाजार में डूबा है. महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें STFC, Eicher Motors (STFC), PVR, Sunteck Realty जैसे शेयर शामिल हैं.
Eicher Motors
CMP: 2870 रुपये
Buy Range: 2850-2794 रुपये
Stop loss: 2700 रुपये
Upside: 6%-12%
वीकली चार्ट पर शेयर ने डाउन स्लोपिंग चैनल का 2800 रुपये के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है, जो नियर टर्म में राइजिंग मोमेंटम को सपोर्ट कर रहा है. शेयर कुछ दिनों में ही 3000-3150 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Sunteck Realty
CMP: 483 रुपये
Buy Range: 480-472 रुपये
Stop loss: 454 रुपये
Upside: 7%–11%
डेली चार्ट पर शेयर ने 5 महीने के डाउन स्लोपिंग ट्रेंड लाइन का 475 रुपये के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर कुछ दिनों में ही 510-528 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Shriram Transport Finance Company
CMP: 1245 रुपये
Buy Range: 1235-1211 रुपये
Stop loss: 1159 रुपये
Upside: 8%–13%
डेली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 1230 के लेवल के आस पास सिमेट्रिकल ट्राएंगल ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर कुछ दिनों में ही 1320-1380 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
PVR Limited
CMP: 1845 रुपये
Buy Range: 1840-1804 रुपये
Stop loss: 1735 रुपये
Upside: 6%–9%
वीकली चार्ट पर शेयर ने हायर टॉप्स एंड हायर बॉटम कंफर्म किया है जो बेहतर संकेत है. शेयर ने साथ ही 3 महीने का डज्ञउन स्लोपिंग ट्रेंड का 1800 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर कुछ दिनों में ही 1930-1985 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)