
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 दिसंबर को मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहा है. इस दौरान 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा जाएगा. इन प्रॉपर्टीज में ओपन प्लॉट, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल व कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं. बैंक जिन प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है, वे उन लोगों की SBI को गिरवीं रखी गई संपत्तियां हैं, जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं और अब SBI उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है.
SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बैंक गिरवीं/कोर्ट के आदेश से कुर्क की गईं अचल संपत्तियों (जैसे कि आवासीय संपत्तियां/ व्यवसायिक संपत्तियां आदि) को नीलामी के लिए पेश करते वक्त बेहद पारदर्शिता से काम करता है. बैंक उन सभी संबंधित जानकारियों को उपलब्ध कराता है, जो बिडर्स के लिए जानना जरूरी है और प्रॉपर्टी को आकर्षक बनाएं. बैंक का यह भी कहना है कि वह नीलामी के लिए जारी किए गए सार्वजनिक नोटिस में संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने यानी संपत्ति पूर्ण स्वामित्व की है या पट्टे पर दी गई है, उसकी माप, स्थान आदि समेत अन्य जानकारियां भी देता है.
संबंधित शाखाओं में कर सकते हैं संपर्क
प्रॉपर्टी की नीलामी से संबंधित SBI शाखाओं में कान्टैक्ट के लिए निर्दिष्ट व्यक्ति मौजूद है. ई-नीलामी में प्रॉपर्टी खरीदने में रुचि रखने वाला व्यक्ति नीलामी की प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की स्पष्टता के लिए उस अधिकारी से संपर्क कर सकता है. साथ ही प्रॉपर्टी का निरीक्षण भी कर सकता है.
बैंक खाता बंद करने पर देना पड़ता है चार्ज, जानें कैसे बच सकते हैं पेनल्टी से
मेगा ई-ऑक्शन के लिए जरूरी चीजें
- ई-नीलामी नोटिस में उल्लिखित विशेष संपत्ति के लिए EMD (अर्नेस्ट मनी जमा)
- KYC डाक्युमेंट्स: इसे संबंधित बैंक शाखा में जमा किया जाना है.
- वैलिड डिजिटल सिग्नेचर: डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं.
- लॉग-इन आईडी और पासवर्ड: संबंधित ब्रांच को EMD और KYC डाक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा.
नीलामी नियमों के अनुसार, ई-नीलामी की तारीख पर नीलामी वाले घंटों में बिडर्स को लॉग-इन कर बोली लगानी होगी. बैंक की वेबसाइट पर कुछ लिंक्स भी मौजूद हैं. इन पर जाकर प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारी और उनकी लोकेशंस पता की जा सकती हैं. इसके अलावा ई-नीलामी में भाग लेने और बोली लगाने से जुड़ी जानकारी भी हासिल की जा सकती है. ये लिंक्स इस तरह हैं…
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.