Sovereign Gold Bonds: गोल्ड निवेशकों के लिए शानदार मौका है. अगले हफ्ते गोल्ड बॉन्ड की नई खेप खुलने वाली है जिसके लिए प्राइस तय हो चुका है. निवेशक इसमें अगले हफ्ते सोमवार 10 जनवरी से 14 जनवरी के बीच पैसे लगा सकते हैं. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की अगली किश्त के लिए 4786 रुपये प्रति दस ग्राम का भाव तय किया है. हालांकि अगर इन बॉन्डों के लिए आवेदन ऑनलाइन करते हैं और इसका भुगतान डिजिटल तरीके से करते हैं तो 50 रुपये प्रति दस ग्राम की छूट भी हासिल कर सकते हैं यानी ऑनलाइन प्रति दस ग्राम के लिए 4736 रुपये का भुगतान करना होगा.
Sovereign Gold Bonds से जुड़ी खास बातें
- गोल्ड बॉन्ड के भाव सब्सक्रिप्शन अवधि के पिछले हफ्ते के अंतिम तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन भाव के आधार पर तय किए जाते हैं. 999 शुद्धता वाले गोल्ड के भाव इंडियन बूलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) प्रकाशित करती है.
- ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट करने पर निवेशकों कों 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
- बॉन्डों की बिक्री स्माल फाइनेंस और पेमेंट बैंकों को छोड़कर शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, चुनिंदा डाकघरों, एनएसई और बीएसई के जरिए होगी.
- निवेशकों को हर छह महीने पर 2.5 फीसदी की सालाना दर से निवेश के नॉमिनल वैल्यू पर ब्याज मिलेगा.
- गोल्ड बॉन्ड के जरिए कम से कम 1 ग्राम गोल्ड में निवेश करना होगा. इसके अलावा इंडिविजुअल्स को अधिकतम 4 किग्रा और ट्रस्ट जैसी एंटिटीज को एक वित्त वर्ष में अधिकतम 20 किग्रा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की मंजूरी है.
- इन बॉन्डों का टेन्योर 8 साल होगा. हालांकि पांच साल तक होल्ड करने के बाद अगली ब्याज अदायगी तिथि को अपनी पूंजी निकाल सकते हैं.
- रिडेंप्शन प्राइस आईबीजीए द्वारा प्रकाशित पिछले तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन बंद भाव के आधार पर तय होगा.
- बॉन्ड में निवेश पर जो ब्याज मिलेगा, उस पर टैक्स चुकाना होगा लेकिन रिडेंप्शन पर जो कैपिटल गेन होगा, उस पर इंडिविजुअल की टैक्स देनदारी नहीं बनती है.
- ये बॉन्ड स्टॉक एक्सचेंज पर भी ट्रेड होते हैं.