Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (27 जनवरी) मार्केट में तेज गिरावट रही. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 56,439.36 और निफ्टी 16,866.75 तक फिसल गया था. पीएसयू बैंक और मारुति जैसे शेयरों के दम पर दोनों घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ने कुछ रिकवरी की लेकिन दिन के अंत में करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और आईटी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव रहा. सेंसेक्स पर महज 9 और निफ्टी पर 15 शेयरों में तेजी रही. इसके चलते सेंसेक्स आज 581.21 अंकों की फिसलन के साथ 57,276.94 और निफ्टी 167.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,110.15 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान
आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला का रूझान रहा और सबसे अधिक एक्सिस बैंक मजबूत हुआ. एक्सिस बैंक में आज 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही. वहीं निफ्टी के बैंक, ऑटो, मीडिया, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 5.07 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.73 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी आईटी में आज सबसे अधिक 3.55 फीसदी की कमजोरी रही.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में:
सेंसेक्स पर आज एक्सिस बैंक, एसबीआई और मारुति सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचसीएल, टेकएम और डॉ रेड्डी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एक्सिस बैंक, एसबीआई और मारुति सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचसीएल, टेकएम और डॉ रेड्डी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स आज 581.21 अंकों की फिसलन के साथ 57,276.94 और निफ्टी 167.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,110.15 पर बंद हुआ है.
शुरुआती कारोबार में दो फीसदी से अधिक फिसलन के बाद अब मार्केट में हल्की रिकवरी दिख रही है. सेंसेक्स इस समय 385.95 अंकों की गिरावट के साथ 57,472.20 और निफ्टी 102.40 अंकों की फिसलन के साथ 17,175.55 पर है.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रॉन्ड boAt का जल्द ही IPO आ सकता है. लीडिंग डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर, ऑडियो-फोकस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt की ओनर कंपनी Imagine Marketing ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है.
Bank Holidays in February 2022: अगले महीने फरवरी 2022 में 12 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेगा यानी कि महीने के 28 दिनों में 12 दिन बैंक से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे.
#bankholidays #bankholidaysinfebruary #rbi
सेंसेक्स इस समय 1268.02 अंकों की गिरावट के साथ 56,590.13 और निफ्टी 345.95 अंकों की फिसलन के साथ 16,932.00 पर है.
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है. बहुत से निवेशक उनका पोर्टफोलियो देखकर निवेश की स्ट्रैटेजी तैयार करते हैं.
शुरुआती कारोबार में रुपया 41 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.19 रुपये के भाव तक फिसल गया.
बजट 2022 के पहले शेयर बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है. पिछले कुछ सालों का डाटा देखें तो बजट मंथ में ज्यादातर समय बाजार में कमजोरी का ट्रेंड बना रहता है.
भारत की दिग्गज ऑटो बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी के स्टॉक पर एक साथ कई ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. हालांकि मारुति सुजुकी के दिसंबर तिमाही के मुनाफे पर सेमीकंडक्टर की मार साफ दिख रही है. #marutisuzuki
सेंसेक्स इस समय 1129.55 अंकों की गिरावट के साथ 56,728.60 और निफ्टी 332.90 अंकों की फिसलन के साथ 16,945.05 पर है.

सेंसेक्स इस समय 881.42 अंकों की गिरावट के साथ 56,976.73 और निफ्टी 284.35 अंकों की फिसलन के साथ 16,993.60 पर है.
Adani Wilmar का अपने IPO के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
#adaniwilmaripo #ipo
फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के नाम से खाने का तेल समेत कई फूड प्रोडक्ट बेचने वाली दिग्गज कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) का आईपीओ आज खुल जाएगा. 3600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 31 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. इस आईपीओ के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 65 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. आईपीओ से मिलने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए, कर्ज के भुगतान के लिए और अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट, टोरेंट फार्मा, सिप्ला, फेडरल बैंक और मारुति जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज भेल, पीएनबी, आरबीएल बैंक, केनरा बैंक. इंडस टॉवर्स, कोलगेट पॉमोलिव, लौरस लैब्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सीई इंफो सिस्टम्स और फिनो पेमेंट्स बैंक समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का एलान होगा.
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच आज (27 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 1.47 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 2.44 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.21 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.70 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 2.80 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.46 फीसदी की गिरावट है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (26 जनवरी) नास्डाक 0.02 फीसदी यानी 2.82 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 13542.12 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (26 जनवरी) तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.33 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 2.22 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.33 फीसदी की उछाल रही.
लगातार पांच दिनों की तेज गिरावट के बाद एक कारोबारी दिन पहले (25 जनवरी) बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. पांच दिनों में सेंसेक्स 3817.4 और निफ्टी 1159.0 अंक फिसल गया था. बैंकिंग स्टॉक्स और मारुति जैसे शेयरों में खरीदारी से मार्केट को शानदार सपोर्ट मिला. मारुति में 7 फीसदी से अधिक की उछाल रही. सेंसेक्स पर 18 और निफ्टी पर 36 शेयरों में तेजी रही. इन सबके दम पर मंगलवार को सेंसेक्स 366.64 अंकों की तेजी के साथ 57,858.15 और निफ्टी 128.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,277.95 पर बंद हुआ.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में: