Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: लगातार पांच दिनों की तेज गिरावट के बाद आज (25 जनवरी) बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. पांच दिनों में सेंसेक्स 3817.4 और निफ्टी 1159.0 अंक फिसल गया था. बैंकिंग स्टॉक्स और मारुति जैसे शेयरों में खरीदारी से आज मार्केट के शानदार सपोर्ट मिला. मारुति में आज 7 फीसदी से अधिक की उछाल रही. सेंसेक्स पर आज 18 और निफ्टी पर 36 शेयरों में तेजी रही. इन सबके दम पर सेंसेक्स 366.64 अंकों की तेजी के साथ 57,858.15 और निफ्टी 128.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,277.95 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर अधिकतर बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान
आज सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा और सबसे अधिक एक्सिस बैंक मजबूत हुआ. एक्सिस बैंक में आज 6 फीसदी की तेजी रही. वहीं निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 4.24 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 2.05 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी आईटी 0.33 फीसदी कमजोर हुआ है.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में:
सेंसेक्स पर आज मारुति, एक्सिस बैंक और एसबीआई सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर मारुति, एक्सिस बैंक और एसबीआई सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

पांच दिन लगातार तेज गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 366.64 अंकों की तेजी के साथ 57,858.15 और निफ्टी 128.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,277.95 पर बंद हुआ है.
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के शेयरों का अलॉटमेंट जल्द फाइनल हो सकता है. ग्रे मार्केट में भाव चेक करें-
#agstransacttechshareallotment #agstransacttech
एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते शुक्रवार को खुलेगा. इश्यू और कंपनी के फाइनेंशियल्स की पूरी डिटेल्स प्वाइंटवाइज समझें-
#manyavaripo #ipo #manyavar
जोमैटो के भाव इस साल अब तक करीब 34 फीसदी तक टूट चुके हैं. हालांकि अब मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि इसमें तेज उछाल दिख सकता है.
#zomato #zomatooutlook #stocktips
शुरुआती कारोबार में आज रुपया एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.64 रुपये के भाव तक फिसल गया.
बाजार में गिरावट की एक वजह बजट में एलटीसीजी पर टैक्स रेट को बढ़ाए जाने की आशंका है. आशंका यह जताई जा रही है कि एलटीसीजी पर टैक्स रेट 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किया जा सकता है जिसके चलते विदेशी निवेशक पैसे वापस खींच रहे हैं.

सेंसेक्स इस समय 332.88 अंकों की गिरावट के साथ 57,158.63 और निफ्टी 250.60 अंकों की फिसलन के साथ 16,898.50 पर है.
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
#stocksinfocus #niftyoutlook #marketoutlook
वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच आज (25 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.51 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, आदित्य बिरला कैपिटल, बर्जर किंग इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सेंज और रैमको सीमेंट्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज मारुति, अपोलो टॉयर्स, कारट्रेड टेक, डेक्कन सीमेंट्स, इक्रा, इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट, फेडरल बैंक, पिडीलाइट इंडस्ट्रीज, रेमंड, एसआरएफ, स्टार सीमेंट और टोरेट फार्मा समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.90 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.80 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.72 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.44 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 2.11 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.22 फीसदी और ताइवान वेटेड में 1.34 फीसदी की गिरावट है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (24 जनवरी) नास्डाक 0.63 फीसदी यानी 86.21 अंकों की बढ़त के साथ 13855.13 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (24 जनवरी) गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 2.63 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 3.80 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 3.97 फीसदी की गिरावट रही.
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवे कारोबारी दिन भारी गिरावट रही. इन पांच दिनों में सेंसेक्स 3817.4 और निफ्टी 1159.0 अंक फिसल गया. विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स के घरेलू मार्केट से पैसे खींचने, बढ़ती महंगाई, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, दरों में बढ़ोतरी की आशंका और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स व निफ्टी पर दबाव दिख रहा. सोमवार को सेंसेक्स पर सभी शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी पर महज 2 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स आज 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 और निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में: