Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 17 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और बैंकिंग व रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स व निफ्टी 50 पर महज पांच-पांच शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स 889.40 अंकों की फिसलन के साथ 57,011.74 और निफ्टी 263.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ है. आज इंफोसिस जैसे आईटी शेयरों में शानदार खरीदारी रही लेकिन यह मार्केट की गिरावट को नहीं थाम सका.
RateGain की लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को किया निराश
दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया. कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बीच आज इसके शेयरों की 14 फीसदी डिस्काउंट पर शुरुआत हुई. इसके शेयर 425 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 364.8 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. हालांकि इसके 1336 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह इश्यू 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने मार्केट पर बढ़ाया दबाव
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में रही और यह 4.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी आईटी में 1.35 फीसदी की बढ़त रही. निफ्टी बैंक आज 2.54 फीसदी कमजोर हुआ है. आज इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट रही.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में:
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी इंफोसिस, एचसीएल और पॉवरग्रिड में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचयूएल में रही.
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर विप्रो, इंफोसिस और एचसीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स आज 889.40 अंकों की फिसलन के साथ 57,011.74 और निफ्टी 263.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ है.
Jhunjhunwala Portfolio: बीमा कंपनी स्टार हेल्थ में निवेश पर 36 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है. अभी यह आईपीओ प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर है.
#jhunjhunwalaportfolio #starhealth #ipo
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आधार दरें बढ़ा दी हैं. वहीं एफडी की खास श्रेणी के लिए ब्याज दर भी बढ़ा दिया है. डिटेल्स में यहां पढ़ें-
#sbi #lendingrate #fd #fixeddeposit
दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया है.
#rategaintravel #rategaintravellisting
शुरुआती कारोबार में आज रुपया 14 पैसे कमजोर होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.23 रुपये के भाव तक फिसल गया.
RateGain Travel Listing: दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया है. कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बीच आज इसके शेयरों की 14 फीसदी डिस्काउंट पर शुरुआत हुई. इसके शेयर 425 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 364.8 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए.
Stocks in Focus: रेटगेन ट्रैवल, विप्रो और येस बैंक समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस रहेगा. इंट्रा-डे में आज इन स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं-
#stcoksinfocus #niftyoutlook #nifty
सेंसेक्स इस समय 136.69 अंकों की गिरावट के साथ 57,764.45 और निफ्टी 47.80 अंकों की फिसलन के साथ 17,200.60 पर है.
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में डिवीसलैब, एचएएल और टीसीएस पर दांव लगा सकते हैं.
टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल, ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट और केमिकल सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों को मिडकैप से लार्ज कैप कैटेगरी में जगह मिल सकती है. अगले महीने AMFI मार्केट कैप की समीक्षा करेगा. इस हिसाब से कई कंपनियों के शेयरों की कैटेगरी बदल सकती है.
आज निवेशकों के पास दो कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है जिसमें से एक आज बंद होने वाला है. निवेशक आज एडहेसिव बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव्स के 126 करोड़ रुपये के आईपीओ में आज पैसे लगा सकते हैं. इसके अलावा एपीआई (एक्टिल फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी निवेशक आज पैसे लगा सकते हैं.
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 17 दिसंबर को एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.17 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.89 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.24 फीसदी शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.55 फीसदी की गिरावट है जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.10 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.00 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी की तेजी है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 16 दिसंबर को नास्डाक 2.47 फीसदी यानी 15180.44 अंकों की गिरावट के साथ 15180.44 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 16 दिसंबर के कारोबारी दिन तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.25 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.03 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.12 फीसदी की तेजी रही.
वैश्विक स्तर पर तेजी के रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी भी मजबूत हुए. इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स 58,337.20 और निफ्टी 17,379.35 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का मार्केट पर असर दिखा. हालांकि रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते मार्केट को सपोर्ट मिला और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में अधिक फिसलन नहीं हो सकी. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 113.11 अंकों की बढ़त के साथ 57,901.14 और निफ्टी 27.00 अंकों की तेजी के साथ 17,248.40 पर बंद हुआ.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में: