Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर तेजी के रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 16 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी भी मजबूत हुए हैं. इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स 58,337.20 और निफ्टी 17,379.35 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का आज मार्केट पर असर दिखा. हालांकि रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते मार्केट को सपोर्ट मिला और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में अधिक फिसलन नहीं हो सकी. सेंसेक्स आज 113.11 अंकों की बढ़त के साथ 57,901.14 और निफ्टी 27.00 अंकों की तेजी के साथ 17,248.40 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में रही और यह 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी आईटी में 1.18 फीसदी की बढ़त रही. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 28 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस आज 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में:
Jhunjhunwala Bet: भारत का वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को हाल ही में लिस्ट हुए एक स्टॉक ने 434 फीसदी का प्रॉफिट दिया जबकि आईपीओ निवेशकों को 8 फीसदी का नुकसान हुआ है.
#jhunjhunwalaportfolio #jhunjhunwalabet #ipo
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टाइटन में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो में रही.
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और बीपीसीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हिंडालको, सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स आज 113.11 अंकों की बढ़त के साथ 57,901.14 और निफ्टी 27.00 अंकों की तेजी के साथ 17,248.40 पर बंद हुआ है.
MapMyIndia के शेयरों का आज अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है. इसका स्टेटस ऐसे चेक कर सकते हैं और लिस्टिंग को लेकर मार्केट एक्सपर्ट की ये स्ट्रेटजी है-
#ipo #mapmyindiaipo #mapmyindia
एपीआई बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस का आईपीओ आज खुल गया है. इश्यू और कंपनी की कारोबारी स्थिति के अलावा जानिए इस इश्यू में पैसे लगाने को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है-
#ipo #supriyalifescienceipo #supriyalifescience
स्वदेशी को बढ़ावा देने की मुहिम में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एलसीए तेजस एमके1ए प्रोग्राम के लिए 20 टाइप सिस्टम बनाने और सप्लाई करने का कांट्रैक्ट किया है. 2023-2028 की अवधि के पांच साल का यह सौदा करीब 2400 करोड़ रुपये का है.
CMS Info Systems IPO: देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा. इश्यू से लेकर कंपनी की कारोबारी स्थिति के बारे में प्वाइंटवाइज डिटेल्स यहां जानिए-
#ipo #cmsinfosystems #cmsinfosystemsipo
Stock Tips: मार्केट को लेकर अभी कमजोर रूझान दिख रहा है लेकिन इन दो इंडिविजुअल स्टॉक्स में निवेश पर एक महीने के भीतर निवेशक 14 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं.
#stocktips #niftyoutlook
शुरुआती कारोबार में आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पॉलिसी फैसले के बाद रुपये में 10 पैसे की मजबूती आई और यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.22 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
Stocks in Focus: रिलायंस, एसबीआई और इंफोसिस समेत इन शेयरों पर आज फोकस रहेगा.
#stocksinfocus #nifty50
सेंसेक्स इस समय 494.12 अंकों की बढ़त के साथ 58,282.15 और निफ्टी 128.80 अंकों की तेजी के साथ 17,350.20 पर है.
मार्केट पूंजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance की सोलर इकाई को दिग्गज रिन्यूएबल कंपनी में अधिग्रहण की प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है.
#reliance
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मदरसन सूमी और सिंजीन इंटरनेशनल पर फोकस रहेगा.
आज निवेशकों के पास तीन कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है जिसमें से एक आज बंद होने वाला है. डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के 588 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. इसके अलावा निवेशक आज एडहेसिव बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव्स के 126 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी आज पैसे लगा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ एपीआई (एक्टिल फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुला है.
साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 16 दिसंबर को एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.40 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट्स, विप्रो, वक्रांगी, सिप्ला, जुबिलैंट इंडस्ट्रीज और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.37 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.35 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.40 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.51 फीसदी की तेजी है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.08 फीसदी की गिरावट है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 15 दिसंबर को नास्डाक 2.15 फीसदी यानी 327.94 अंकों की तेजी के साथ 15565.58 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 15 दिसंबर के कारोबारी दिन मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.66फीसदी की गिरावट रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.15 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.47 फीसदी की तेजी रही.
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के के बीच एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सुस्त कारोबारी शुरुआत के बाद विदेशी पूंजी निकासी के दबाव और फेड पॉलिसी को लेकर आशंकाओं के चलते सेंसेक्स व निफ्टी में फिसलन रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और रियल्टी, आईटी व ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी पर 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इन सबके चलते बुधवार को सेंसेक्स 329.06 अंकों की फिसलन के साथ 57,788.03 और निफ्टी 103.50 अंकों की गिरावट के साथ 17,221.40 पर बंद हुआ.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में: