S
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (14 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए. आज घरेलू मार्केट में वोलैटिलिटी के बीच रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला लेकिन एसबीआई समेत अधिकतर बैंकिंग शेयरों और ऑटो शेयरों में बिकवाली से दबाव बढ़ा. इसके अलावा सेंसेक्स पर 18 और निफ्टी पर 30 शेयर कमजोर हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 12.27 अंकों की मामूली फिसलन के साथ 61,223.03 और निफ्टी 2.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,255.75 पर बंद हुआ है.
निफ्टी के अधिकतर सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट
आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के आईटी और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर के इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में रही और यह 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.26 फीसदी की गिरावट रही. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी रियल्टी में रही और यह 1.15 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ. वहीं दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो में आज भी गिरावट जारी रही.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में:
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में टाइटन कंपनी (Titan) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है. टाइटन के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, झुनझुनवाला के पास अब इस कंपनी में 4.02% हिस्सेदारी है, जो सितंबर 2021 तिमाही के अंत में 3.80% थी.
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टीसीएस, इंफोसिस और एलटी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एशियन पेंट, एक्सिस बैंक और एचयूएल में रही.
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, इंडियन ऑयल और टीसीएस सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एशियन पेंट, एक्सिस बैंक और यूपीएल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स आज 12.27 अंकों की फिसलन के साथ 61,223.03 और निफ्टी 2.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,255.75 पर बंद हुआ है.
आने वाला दौर इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) का है और इसे लेकर दुनिया भर की कई सरकारों ने गाइडलाइंस भी बनाने शुरू कर दिए हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते चलन का फायदा निवेशक भी उठा सकते हैं.
WPI Inflation: लगातार चार महीने से बढ़ती थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर की तेजी पिछले महीने दिसंबर 2021 में थमी है. हालांकि अभी भी यह लगातार नवें महीने दोहरे अंकों में रही.
#inflation #wpiinflation
Cryptocurrency News: Dogecoin के भाव आज 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. जानिए क्या रही इसके पीछे वजह-
#dogecoin #doge #elonmusk #tesla #cryptocurrencynews
पेट्रोल पंपों पर सबसे अधिक पीओएस टर्मिनल्स लगाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा. इश्यू से लेकर कंपनी के वित्तीय स्थिति की पूरी डिटेल्स यहां जानिए-
#ipo #agstransacttech #agstransacttechipo
Index Fund: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते दुनिया भर के बाजारों में उतार-चढ़ाव है. ऐसे में निवेशक ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं जिसमें कम रिस्क में ही बाजार की तेजी से शानदार मुनाफा कमा सकें.
#indexbond #investmenttips
शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.09 रुपये के भाव पर फिसल गया.
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजों के साथ शेयरों के बाइबैक और डिविडेंड का भी ऐलान हुआ है. जानिए इसका कैसे अधिकतम फायदा उठा सकते हैं-
#tcs #tcssharebuyback #buyback
सेंसेक्स आज 392.12 अंकों की फिसलन के साथ 60,843.18 और निफ्टी 128.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,129.35 पर बंद हुआ है.
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
#stocksinfocus #niftyoutlook #marketoutlook
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में ग्रासिम, टीसीएस और वेदांता पर दांव लगा सकते हैं.
अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (14 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.27 फीसदी की गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, माइंटट्री, एचसीएल, एचडीएफसी बैंक, मेट्रो ब्रांड्स, शॉपर्स स्टॉप, टाटा मेटालिक्स, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस और टाइटन जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 2.02 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.42 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.29 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.77 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.78 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.75 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.51 फीसदी की तेजी है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 13 जनवरी को नास्डाक 2.51 फीसदी यानी 381.58 अंकों की गिरावट के साथ 14806.81 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (13 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.16 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.13 फीसदी की तेजी रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.50 फीसदी की गिरावट रही.
अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवें दिन तेजी रही, रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल व फार्मा शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 36 शेयर मजबूत हुए. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 85.26 अंकों की बढ़त के साथ 61,235.30 और निफ्टी 45.45 अंकों की तेजी के साथ 18,257.80 पर बंद हुआ.
स्टॉक मार्केट से जुड़े अपडेट्स हिंदी में: